10 लाख की लागत के जीवन रक्षक चिकित्सकीय उपकरण भेंट किए

महाराजा गंगासिहजी ट्ृस्ट ने पी.बी.एम. अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग को 10 लाख की लागत के जीवन रक्षक चिकित्सकीय उपकरण भेंट किए।
महाराजा गंगासिंहजी ट्ृस्ट की वरिष्टतम ट्ृस्टी, राजमाता सुशीला कुमारी जी के 90वें जन्मदिन के अवसर पर ट्ृस्ट की अध्यक्षा, पिं्रसेस राज्यश्री कुमारी जी ने महाराजा गंगासिहजी ट्ृस्ट की तरफ से बीकानेर की जनता के हितार्थ जीवनरक्षक चिकित्सकीय उपकरण अनुदान करने की घोषण की थी।
इसी क्रम में महाराजा गंगासिंहजी ट्ृस्ट ने पी.बी.एम. अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग को 10 लाख की लागत के श्ैींसलं टपेजं ैम् ब्ंनजमतल डंबीपदमेश् जीवनरक्षक चिकित्सकीय उपकरणों का अनुदान भेंट की हैं।
महाराजा गंगासिंही ट्ृस्ट द्वारा इस उदार अनुदान के लिए यूरोलॉजी विभाग के विभागाघ्यक्ष डॉ. मुकेश चन्द्र आर्या ने ट्ृस्ट की अघ्यक्षा, प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा कहा कि उक्त मशीन बीकानेर सॅंभाग के गरीब व जरुरतमंदों मरिजों के उपचार के लिए बहुत फायदेमंद सिद्ध होगी।

भवदीय
(हनुवंतसिंह)
सचिव

error: Content is protected !!