सेवा कार्यों के साथ मनाया पीएम मोदी का जन्म दिवस

विकास पुरुष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा सेवा को सर्वोपरि माना है। इसीलिए उनके जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाकर उन्हें शुभकामनाएं दी जा रही है। यह बात नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर कही। भाजपा के रमेश भाटी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर पीबीएम अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए। फल वितरण के दौरान पूर्व संसदीय सचिव विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि सेवा व पुण्य कार्य करके जन्म दिवस मनाने की सार्थकता है। इस अवसर पर पार्षद राजेन्द्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, तेजाराम राव, शंभु गहलोत, पंकज गहलोत, रमेश व्यास, निर्मल गहलोत, कुलदीप यादव, विक्की गहलोत, विकास पंचारिया, निर्मल गहलोत, सुरेन्द्र कोचर, विशाल गोलछा, घनश्याम रामावत, प्रहलाद पंचारिया, भगवतीप्रसाद गौड़, रोहित गोस्वामी, पंकज कच्छावा, गौरीशंकर देवड़ा, अंकित तंवर, धनराज गहलोत, प्रणव भोजक, संजू स्वामी, नरेश भाटी, यश उपाध्याय, प्रशान्त ओझा, रामदेव सुथार, तोलचन्द जोशी, विष्णु तंवर, आनन्द सोनी, मनोज पडि़हार, मालमसिंह, रमेश सैनी, तुलसीराम जाजड़ा, दिनेश उपाध्याय, लोकेश छाबड़ा तथा राजेन्द्र व्यास सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

स्वच्छता का रखा ध्यान….
रमेश भाटी ने बताया कि फल वितरण के दौरान खासतौर पर इस बात का ध्यान रखा गया कि परिसर में जहां भी फलों के छिलके बिखरे पड़े थे उन्हें उठा कर कचरा पात्र में डाला गया। साथ में उपस्थितजनों को इधर-उधर कचरा न फेंकने की सीख भी दी गई।

error: Content is protected !!