अध्यापकों के स्थानांतरण के विरोध में छात्रों ने लगाया जाम

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 4 अक्टूबर । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक साथ तीन अध्यापकों का स्थानांतरण होने पर विरोध करते हुए विद्यालय गेट पर तालाबंदी कर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया । छात्र हेमंत राठौर, ब्रजनंदन पंकज, अंकुश राठौर, तौफीक हुसैन, यादवेंद्र राठौर, नीरज, कृष्णमुरारी पोटर, जसवंत मीणा, गौरव मेघवाल, कमल मीणा, हर्षित पोटर, अजय शर्मा, अनीश नामा, विशाल शर्मा,
ने बताया कि केमेस्ट्ररी, राजनीति विज्ञान, संस्कृत के अध्यापक नही है । इन्होंने बताया कि जिन अध्यापकों का स्थानांतरण हुआ है उनकी जगह पर किसी भी अध्यापक को नही लगाया है । उन्होंने इनकी जगह अध्यापक लगाने की मांग की है । वही छात्र-छात्राओं ने बताया कि अभी जो नये अध्यापक आये हैं उनके द्वारा धमकी दी जा रही है कि प्रेटिकल में दस नंबर से ज्यादा नहीं मिलेंगे । सूचना मिलने पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शशि मीणा ने मौके पर पहुंचकर विरोध कर रहे छात्रों से वार्ता कर आंदोलन को समाप्त करने की अपील की । छात्रों ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को लिखित में अवगत करवाकर रिक्त पदों पर अध्यापक लगवाने की मांग की । वहीं वार्ता में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, प्रिंसिपल अशोक चाहर, शारिरिक शिक्षक महेश दाधीच व अन्य स्टाफ शामिल थे जिन्होंने छात्रों की समझाइस कर तालाबंदी को खुलवा वाया गया । ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने छात्रों को अस्वाशन दिया कि आपकी मांगों को उच्च अधिकारियों तक अवगत करा दिया जाएगा ।
” अध्यापकों की वैकल्पिक व्यवस्था कर दी गयी है । अध्ययन कार्य किसी प्रभावित नही होने दिया जावेगा”
अशोक चाहर प्रिंसिपल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीसवाली ।

error: Content is protected !!