उत्तर पश्चिम रेलवे की रसायन एंव धातुकर्म प्रयोगशाला को एनएबीएल की मान्यता

नेशनल अक्रेडटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एण्ड केलिब्रेशन लेबोरेटरीज (एनएबीएल) द्वारा कैरिज कारखाना, अजमेर में स्थित उत्तर पश्चिम रेलवे की रसायन एंव धातुकर्म प्रयोगशाला को परीक्षण के क्षेत्र में मान्यता प्रदान की गयी है। यह मान्यता एक जटिल प्रक्रिया, जिसमें क्वालिटी काउंसिल ऑफ़ इंडिया (क्यूसीआई) की टीम द्वारा दो चरणों में की गई आकलन प्रक्रिया एंव दक्षता परीक्षण के मानदण्डों में उपयुक्त पाया जाने की प्रक्रिया शामिल है, के सफलतापूर्वक पूर्ण करने के पश्चात् प्रदान की गई है। एनएबीएल की मान्यता और एनएबीएल का प्रमाणीकरण यह पुष्टि करता है कि प्रयोगशाला द्वारा किया गया परीक्षण अत्यंत सटीक एंव विश्वसनीय है। इसके अतिरिक्त एनएबीएल प्रमाणीकरण स्टाफ की तकनीकी क्षमता, परीक्षण पद्धतियों की प्रमाणिकता एंव उपयुक्तता, परीक्षण उपकरणों की उपयुक्तता एंव अनुरक्षण, परीक्षण वातावरण, परीक्षण मदों की सेम्पलिंग, हेण्डलिंग एंव परिवहन एंव परीक्षण आकंडों को भी श्रेठ साबित करता है। भारतीय रेलवे में बहुत ही कम प्रयोगशालाओ को एनएबीएल की मान्यता प्राप्त है एंव कैरिज कारखाने की यह प्रयोगशाला एनएबीएल के नवीनतम विनिर्देश आईएसओ/आईईसी 17025%2017 से मान्यता प्राप्त करने वाली भारतीय रेलवे की प्रथम प्रयोगशाला है। उक्त मान्यता प्राप्त हो जाने से इस प्रयोगशाला द्वारा जारी होने वाली परीक्षण रिपोर्ट राष्ट्रीय एंव अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर मान्य होगी।
प्रयोगशाला को यह उपलब्धि प्रयोगशाला के रसायन एंव धातुकर्म अधीक्षकों की कर्मठ टीम के अथक प्रयासों एंव संबधित अधिकारियों मुख्यतः मुख्य कारखाना प्रबंधक के श्रेष्ठ मार्गदर्शन से प्राप्त हो पाई है। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री आर. के. मूंदडा के नेतृत्व में ही कारखाने ने आईएसओ 9001%2015, आईएसओ 14001%2015, आईएसओ 18001%2007, आईएसओ 50001%2011, आईएसओ 3834%2008, ओएचएसएएस एंव 5-एस, ग्रीन को रेटिंग (सिल्वर) जैसी उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं।

वरि. जन सम्पर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!