सिमलोद सहरिया बस्ती में जमा कीचड़

पंचायत की अनदेखी से बस्ती के लोग परेशान
फ़िरोज़ खान
बारां 7 अक्टूबर । सिमलोद गांव की सहरिया बस्ती में निर्माण नही होने के कारण बस्ती के मुख्य मार्गो पर बारिश का कीचड़ व पानी जमा होने के कारण लोगो को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । युवा मंच की बैठक में मंच के सदस्य सुनील सहरिया ने बताया कि हमारी बस्ती में ग्राम पंचायत द्वारा अभी तक रास्तो में किसी भी तरह का निर्माण कार्य नही करवाया है । इस कारण इस कीचड़ में होकर ही निकलना पड़ रहा है । कीचड़ की वजह से बस्ती में गंदगी होने की वजह से मक्खी मच्छर पैदा हो गए । जिससे बीमारीया फैलने का अंदेशा बना हुआ है । मंच के सदस्यों मीनाक्षी, संतोष, सुरेंद्र, गायत्री, परी, कमल, रोहित ने बताया कि पहले भी कई बार ग्राम पंचायत को लिखित में अवगत कराया जा चुका है उसके बाद भी कोई सुनवाई नही हुई है । रविवार को युवा मंच के सदस्यों की बैठक हुई थी उसमें एक बार भी यह मुद्दा उठाया गया और लिखित में ग्राम पंचायत को अवगत करवाकर सहरिया बस्ती के कच्चे रास्तो पर निर्माण कार्य करवाने की मांग रखी ।

error: Content is protected !!