मंडोर के बाड़मेर से बुकिंग नहीं लेने के आदेश

आजाद सिंह राठौड़ ने बताया कि केन्द्र सरकार व रेल मंत्रालय ने दो दिन पूर्व एक आदेश जारी मंडोर के बाड़मेर से बुकिंग नहीं लेने के आदेश जारी किये है। साथ ही मालाणी को लेकर कोई स्पष्ट आदेश जारी नहीं किये है।
राठौड़ ने बताया कि रेलवे नियम के अनुसार 120 दिन पहले किसी भी ट्रेन में आरक्षण करवाया जा सकता है। यानि 15 मार्च का आरक्षण अभी करवाया जा सकता है। आईआरसीटीसी की साइट पर जाकर बाड़मेर से दिल्ली के लिए ट्रेन खोजने पर इस मार्ग पर 15 मार्च, 2019 के बाद कोई ट्रेन नहीं है, ऐसा लिखा मिलता है। यानि 15 मार्च के बाद बाड़मेर से दिल्ली के लिए प्रतिदिन जाने के लिए कोई रेल सुविधा उपलब्ध नहीं है। इससे बड़ा बाड़मेर के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं हो सकता है।
राठौड़ ने कहा कि केन्द्र सरकार व रेल मंत्रालय यह बाड़मेर को ट्रेन लेन-देन और आँख मिचौली का खेल बन्द कर, मालाणी ट्रेन को यथावत रखने एवं मंडोर के विस्तार के स्पष्ट आदेश जारी करे । अगर केन्द्र सरकार व रेल मंत्रालय 19 दिसम्बर तक कोई स्पष्ट आदेश जारी नहीं करती है तो 20 दिसम्बर से सांकेतिक धरने के साथ, भारी विरोध-प्रदर्शन शुरु किया जाएगा।

error: Content is protected !!