सहरिया समुदाय को मनरेगा में मिला रोजगार

फ़िरोज़ खान
बारां 15 दिसंबर । किशनगंज व शाहाबाद के करीब 20 गांवो में सहरिया समुदाय को युवा मंच व जाग्रत महिला संगठन के सहयोग से प्रशासन ने मनरेगा में लोगो को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है । युवा मंच व जाग्रत महिला संगठन के सदस्यों ने इन 20 गांवो में लोगो के आवेदन करवाकर मनरेगा कार्य शुरू करवाने में मदद की । यही नही इन्होंने गांवो में समुदाय के साथ बैठके कर श्रमिको की सूचियां बनाकर पंचायत ग्राम विकास अधिकारियों को सोंपी और मनरेगा कार्य शुरू करवाने की मांग रखी थी । क्षेत्र में लोगो को काम मिलने से इनकी आर्थिक स्थिति में बदलाव आएगा । खेती किसानी के काम के बाद यह लोग बेरोजगार बैठे हुए थे । अधिकांश गांवो में मनरेगा कार्य चल रहा है । जिसमें सहरिया समुदाय के श्रमिक कार्य कर रहे है । इसी तरह माधोपुर में सहरिया समुदाय के लोगो को कार्य नही मिल रहा था । अन्य समुदाय के श्रमिक मस्टररोल पर कार्य कर रहे थे । युवा मंच की बैठक में समुदाय के लोगो ने मनरेगा में काम व मेठ की मांग की तो इस गांव के दो युवाओं के मेठ में आवेदन करवाये गए और विकास अधिकारी दिवाकर मीणा किशनगंज ने इन दोनों युवाओं को मेठ बनाकर 120 सहरिया श्रमिको की मस्टररोल जारी करवाकर इनको अलग से रोजगार उपलब्ध करवाने में भूमिका निभायी । माधोपुर में बराबर मनरेगा का कार्य चल रहा है । श्रमिको ने बताया कि हमारे समाज के मेठ हो तो और भी अच्छा कार्य मनरेगा का हो सकता है क्योंकि अन्य समुदाय के लोग काम नही करते है और हम बराबर काम करते है इस कारण हमें मजदूरी का भुगतान भी कम मिलता है । उन्होंने पूरी मजदूरी से भुगतान करवाने की मांग रखी है ।

error: Content is protected !!