बीकानेर। स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन में बीकानेर जोन का इंग्लिश मीडियम समागम आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता जम्मू से पधारे संत डॉ हरजीत ने की। उन्होंने अपने उध्बोधन में कहा कि ईश्वर को जानकर ही हम समाज मे प्रेम और भाईचारे को पुर्नस्थापित कर सकते हैं। आनंद को प्राप्त करना है तो हमे आनंद के स्रोत से जुडऩा होगा। इस अवसर पर गुंजन ,मन्नत एंड पार्टी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। गर्वित गक्खड़ एवम साथियों ने मिलकर भजन के माध्यम से मानवता के भावों को उकेरा। आयुषी हेमा एवम समूह ने नृत्य के द्वारा अमन एवम शांति को समाज मे स्थापित करने की प्रेरणा दी। नोखा से पधारी बहन गुरमीत ने कविता पाठ किया। जोनल इंचार्ज डॉ संध्या सक्सेना ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। तनु एवम ग्रेसियस ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर नोखा,नाल,नागौर, खाजूवाला,उूंगरगढ़ आदि स्थानों से अनेक श्रद्धालुओं ने समागम में शिरकत की।
आवारा कुत्ते ने किया बच्ची को लहुलूहान
बीकानेर। आवारा पशु शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी गंभीर समस्या बनते जा रहे है। इन आवारा पशुओं के कारण आये दिन आमजन की जान पर बन आती है। कई बार तो इन पशुओं के चलते बड़ी दुर्घटनाएं तक हो रही है। एक ऐसा ही दिल को दहला देने वाला मामला जिले के लूणकरणसर तहसील में सामने आया है। जिसमें एक आवारा कुत्ते ने चार साल की बच्ची को काटकर बुरी तरह लहुलूहान कर दिया। बच्ची के चाचा रविन्द्र सारस्वत के अनुसार लूणकरणसर के इन्द्रा मार्केट में घर के बाहर खेल रही प्रदीप सारस्वत की चार वर्षीय बेटी सौम्या सारस्वत पर गली में विचरण कर रहे आवारा कुत्ते ने घात लगाकर हमला किया। इस आवारा कुत्ते ने सौम्या की मुंह को नौचा। जिससे सौम्या की आंख गंभीर चोटिल हो गई और करीब 11 टांके आएं है। बताया जा रहा है जब कुत्ते ने सौम्या पर हमला किया तो यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। जिसे देखकर नजदीक की दुकान के दुकानदार दौड़े और उन्होंने कुत्ते के चुंगल से सौम्या को छुडवाया तथा नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र ले गये। इस घटना से स्थानीय लोगों में खासा रोष है। लोगों का कहना है कि अनेक बार इसकी शिकायत स्थानीय प्रशाासन को की जा चुकी है। किन्तु प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।