जिलाधीश कुमार पाल गौतम ने किया मार्शल आर्टिस्टों का सम्मान

बीकानेर / 28.12.2019 /
कूडो इन्टरनेशनल फेडरेशन ऑफ बीकानेर तथा पीएसटी मार्शल आर्ट एकेडमी के द्वारा कूडो मार्शल आर्टिस्टों के लिये सम्मान समारोह का आयोजन श्री बीकानेर महिला मण्डल स्कूल में किया गया जिसमें 125 कूडोकाजों को सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री कुमार पाल गौतम, विशेष अतिथि लेफ्टिनेन्ट सुरभि डूमरा (बीकानेर की पहली महिला लेफ्टिनेन्ट), श्रीमती संजु कंवर (प्रधानाचार्य, श्री बीकानेर महिला मण्डल स्कूल), श्रीमती नीलम जौहरी, दिव्या डूमरा उपस्थित रहे । सेन्सई सोनिका सैन ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया ।
सेन्सई सोनिका सैन ने जानकारी देते हुए बताया कि टैक्निकल डायरेक्टर रेन्सी प्रीतम सैन के नेतृत्व में हाल ही में सागर (मध्यप्रदेश) में आयोजित 65वीं राष्ट्रीय कूडो स्कूली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी, विजेता व प्रतिभागीयों को मोमेन्टो प्रदान कर अभिनन्दन किया गया तथा एकेडमी के द्वारा आयोजित कूडो मार्शल आर्ट बेल्ट ग्रेडिंग में मार्शल आर्टिस्टों को येलो से ब्लैक बेल्ट तक डिप्लोमा से सम्मानित किया गया जिसमें बीकानेर के छः खिलाड़ी – करण व्यास, रोहित भाटी, शौर्य अग्रवाल, कनिष्क भटनागर, अग्रिम जैन, भरत राठी को ब्लैक बेल्ट की प्रथम डिग्री सोडान से सम्मानित किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधीश श्री कुमार पाल गौतम ने सभी खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपना पहला मित्र अपना शरीर है और इसकी सुरक्षा स्वयं को करनी आनी चाहिए तथा वर्तमान परिवेश में कूडो मार्शल आर्ट को एडवांस तकनीक के रूप मंे अति आवश्यक बताया, इसी दौरान महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिये वहां उपस्थित बालिकाओं के साथ कूडो मार्शल आर्ट टैक्नीक्स का अभ्यास कर उनका हौसला बढ़ाया । विशेष अतिथि के रूप में लेफ्टीनेन्ट सुरभि डूमरा ने उपस्थित खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए उनको आर्मी जोईन करने के लिये प्रेरित किया ।
टैक्निकल डायरेक्टर रेन्सी प्रीतम सैन ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये । कार्यक्रम का संचालन कृतिका राजपुरोहित ने किया तथा अन्त में सेन्सई सोनिका सैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

( सैन्सई सोनिका सैन )

error: Content is protected !!