बाड़मेर जुडो टीम ने 7 पदक प्राप्त किए

बाड़मेर 9 जनवरी
राजस्थान सरकार युवा मामले एवं खेल मंत्रालय राजस्थान द्वारा आयोजित प्रथम राज्य खेलो के महापर्व में बाड़मेर जुडो टीम ने 7 पदक प्राप्त किए। जुडो कोच भगराज मायला एवं माधव चौधरी ने बताया कि 2 से 6 जनवरी तक सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में आयोजित इस खेलो के महापर्व में बाड़मेर की जुडो टीम ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। बाड़मेर की ओर से जुडो में 13 खिलाड़ियो ने भाग लिया। बालिका वर्ग में 4 पदक एवं बालक वर्ग में 2 पदक एवं कुश्ती छात्रा वर्ग में 1 पदक प्राप्त किये। राज्यस्थान सरकार की घोषणा अनुसार स्वर्ण पदक विजेता को 21000, रजत पदक विजेता को 11000 एवं कास्य पदक विजेता को 5000 रुपये पुरुस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
जुडो संघ प्रवक्ता तेजाराम हुडडा ने बताया कि जुडो छात्रा वर्ग में नेशनल मेडलिस्ट गंगा चौधरी ने 52 किलो भारवर्ग में एक फिर राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक जीता। वही 57 किलो भारवर्ग में दरिया चौधरी ने रजत पदक जीता, वही 44 किलो भारवर्ग में अनिता, 63 किलो भारवर्ग में जमना, 55 किलो भारवर्ग में मुकेश कुमार, 66 किलो भारवर्ग में अर्जून सिंह ने कास्य पदक जीता। वही कुश्ती छात्रा वर्ग में 57 किलो भार वर्ग में शायरी ने कास्य पदक जीता। इसके साथ छगनी, प्रियंका, अचलाराम, प्रेम सिंह, लक्ष्मण सिंह, भीयाराम, भेराराम एवं मानस ने भाग लिया। कुश्ती छात्रा वर्ग में भी शांति, ज्योति, अनिता, कमला ने भाग लिया।

खिलाड़ियो की जीत पर जिला खेल अधिकारी भीयाराम चौधरी, राजस्थान जुडो संघ सह सचिव रेखाराम सियोल, जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनीवाल, जुडो कोच खेमाराम चौधरी, खियाराम कूकना, उदाराम गोदारा, जगराम चौधरी, हरिओम बेनीवाल,जोगाराम सारण, भागीरथ सिवल, मेघाराम चौधरी, बीएसएफ कोच सुरेंद्र सिंह, महेन्द्र बेनीवाल, रमेश कुमार सियोल, तारा चौधरी, तिलोक थोरी, भीयाराम भादू, हनुमान हुडडा सहित कई खेलप्रेमियों ने बधाई दी।

तेजाराम हुडडा
प्रवक्ता
जुडो संघ, बाड़मेर
मो. 7073700302

error: Content is protected !!