नागरिकता संसोधन अधिनियम पर संवाद कार्यक्रम में बोले केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज नागरिकता संसोधन अधिनियम पर व्यापारियों, बुद्धिजीवियों, भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम जिला उद्योग संघ भवन में रखा जिसमे मुख्य वक्ता केंद्रीय संसदीय खनन मंत्री प्रह्लाद जोशी ने नागरिता संसोधन अधिनियम पर फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए संवाद किया।
प्रह्लाद जोशी ने संबोधित करते हुए कहा इस अधिनियम में नागरिता छीनने का एक भी प्रश्न नही है ऐसा प्रावधान नही है कोंग्रेस पूरे देश मे एक माहौल बना रही है हम देश का सविधान नही मान रहे है देश मे जाति के आधार पर कानून बना रहे है कार्यकर्ताओ को कहा आप ये मत समझिए की मोदी जी पॉपुलर है तो सब ठीक होगा आप कार्यर्ताओं को घर घर जाकर हर व्यक्ति को समझना पड़ेगा, जैसे निर्णय आज मोदी जी ले रहे है उससे विपक्षी हतास हो गए है और इस हतासा में वो लोग माइनॉरिटी के लोगो तो भृमित कर रहे है इस कानून से देश का हर नागरिक एकजुट होकर पाकिस्तान के धर्मिक अत्याचार से पीड़ित लोगों को अपनाना चाहता है पाकिस्तान और कोंग्रेस के बयान एक जैसे है इस एक्ट पर पाकिस्तान और राहुल गांधी हर मुद्दे पर एक ही भाषा बोल रहे है,
बीकानेर में आज में एक परिवार मिला जो 1997 में बीकानेर आया वो पिछले 50 वर्षों से पाकिस्तान में व्यापार करते थे उन्हें वहां पानी भी नही देते थे इनको हिन्दू नही कहते थे काफिर कहकर बुलाया जाता था ऐसे हजारों परिवार है इस देश मे करीब 25 साल से ये यहां रह रहे है इनको नागरिकता नही मिली यहां के लोग इन्हें पाकिस्तानी कहते है वह के लोग काफिर बोलते है इनकी कहानी 1997 की है बहुत से लोग 50 से ज्यादा वर्षो से रह रहे है और अपनी पहचान ढूंढ रहे है उनको नागरिकता नही मिल रही है पिछले साल नेचुरल प्रॉसेस में जिसने एप्लिकेशन दिया है उसमें 550 मुस्लिमों को हमने नागरिकता दी है, पाकिस्तान द्वारा गैर मुस्लिमों को वहाँ से निकाला जा रहा है उनको हमने नागरिकता देने का काम किया है ,बीकानेर के विकास के लिए कहा प्रदेश में बंद पड़े लिग्नाइट खनन को लेकर कोयला मंत्रालय पूरी तरह तैयार है इसके लिए में राज्य के मुख्यमंत्री से निवेदन करूँगा एक कदम आप बढ़ाये दो कदम हम आगे बढ़ने के लिए तैयार है जिससे खनन के क्षेत्र में बीकानेर नई ऊंचाइयों को छू सके बीकानेर के व्यापार के नए आयाम स्थापित हो और युवाओं को रोजगार मिल सके।
अर्जुनराम मेघवाल ने कहा नागरिकता संसोधन अधिनियम मानवता के पक्ष में लिया गया मोदी सरकार का निर्णय है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की किसी भी योजना में जाति के आधार पर भेदभाव नही किया जाता सभी योजनाओं में सभी जाति धर्म का विशेष ध्यान रखा जाता है उसी प्रकार इस एक्ट में भी भारत के किसी व्यक्ति के साथ भेदभाव नही है विपक्ष द्वारा मोदी जी की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान होकर झूठा भर्म फैलाया जा रहा है किसी ने कल्पना भी नही की धारा 370,35A जैसे फैसले इतनी आसानी से हो जाएंगे इसलिए कोंग्रेस पार्टी के पेट मे मरोड़े चल रहे है 3 करोड़ लोगों से हम घर घर जाकर संपर्क करेंगे जनता को समझाएंगे किस तरह विपक्ष आमजन को बरगला रहा है हम कोंग्रेस के झूठ का पर्दाफाश करेंगे, इस साल तीन बड़े काम बीकानेर में करने की घोषणा करते हुए कहा बीकानेर माइनिंग हब बनाएंगे,बीकानेर को पर्यटन हब बनाएंगे,बीकानेर को सोलर हब बनाएंगे।
सुमित गोदारा ने कहा प्रधानमंत्री जी ने ऐसे ऐतिहासिक फैसले लिए है जो 70 सालों में सोचा नही था भारतीय जनता पार्टी ही ऐसे फैसले ले सकती है जो देशहित में हो कांग्रेस ने आजतक सिर्फ एक परिवार के हित के फैसले लिए है।
मुमताज अली भाटी ने कहा नागरिकता संसोधन अधनियम को लेकर कांग्रेस एंव विपक्षी पार्टियां अल्पसंख्यक भाइयो को गुमराह कर रही है हमे आपस मे लड़ाने का कार्य कर रहे है भारतीय मुसलमानों को इस एक्ट से कोई खतरा नही है कांग्रेसी भ्रांतियां फैला रही है की ये एक्ट संविधान के खिलाफ है नागरिकता अधिनियम को संसद द्वारा पारित किया गया है और इससे भारत मे रहने वाले किसी मुस्लिम भाई का अहित नही है।
अखिलेश प्रताप सिंह ने सभी अतिथीयों का स्वागत करते है कहा बीकानेर के लिए गर्व की बात है प्रह्लाद जोशी को हम संसद के कार्यो को करते हुए देखते है आज हम उनका मार्गदर्शन मिला ये प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए गर्व की बात है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की समस्त योजनाओं को हमे आप कार्यकर्ताओ के माध्यम से हर घर तक पहुंचनी है जिससे विपक्ष कितना भी झूठ फैलाये हमे उनका पर्दाफाश कर सच्चाई आप नागरिक को समझानी है ये हमारा नैतिक दायित्व है।
जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने मंच संचालन करते हुए कहा
भारत की संसद द्वारा पारित एक अधिनियम है जिसके द्वारा सन 1955 का नागरिकता कानून को संशोधित करके यह व्यवस्था की गयी है पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए हिन्दू, बौद्ध, सिख, जैन, पारसी एवं ईसाई धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत की नागरिकता प्रदान की जा सकेगी।
आज के संवाद कार्यक्रम में देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत,पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य,विजय आचार्य,पाबुदान सिंह राठौड़,नारायण चोपड़ा,राजेन्द्र पंवार,भूपेन्द्र शर्मा,सुभाष मित्तल,गोविंद कच्छावा,अशोक प्रजापत,विष्णु पूरी,मनीष सोनी,सलीम जोइया,गुमान सिंह राजपुरोहित,कुम्भाराम सिद्ध,नरसिंह सेवक,जेठमल नाहटा,चंद्र प्रकाश गहलोत,अरुण जैन,आरती आचार्य,आनंद जोशी,मधुरिमा सिंह,नवरत्न सिसोदिया,किशन गोदारा,सतीश पुरोहित,सुमन छाजेड़,रमजान अब्बासी,असद राजा भाटी,जगदीश सोलंकी,शिव कुमार रंगा, उपासना जैन,विमल पारीक,पंकज अग्रवाल,मुकेश पंवार,भारती अरोड़ा,महेंद्र ढाका,ओम राजपुरोहित,देवेन्द्र टाक,अनुराधा आचार्य,उपस्थित रहे।

मनीष सोनी
जिला प्रवक्ता, भाजपा बीकानेर(शहर)
9829291257

error: Content is protected !!