सीसवाली में गणतंत्र दिवस की संध्या पर निकलेगा पथ संचलन

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 25 जनवरी । कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की योजना के तहत 26 जनवरी रविवार को गुणवत्तापूर्ण पथ संचलन निकाला जाएगा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहखण्ड कार्यवाह प्रवीण चौरसिया ने बताया की
पथ संचलन आदर्श विद्या मंदिर नवीन भवन परिसर से साय 4 बजे स्वयंसेवको का सम्पत होगा।पथ संचलन मे चार वाहिनियां होगी , जिनमें प्रथम वाहिनी स्वयंसेवकों की , ध्वज वाहिनी, घोष वाहिनी ,फिर अंत में स्वयंसेवको की वाहिनी होगी।
कस्बे में होने वाले पथ संचलन की व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया गया है इस संचलन में प्रत्येक स्वयंसेवक की गणवेश और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ,तरुण ओर वयस्क स्वयंसेवकों को इस दिन अनिवार्य रूप से पूर्ण गणवेश में आने के लिए प्रेरित किया गया है , पथसंचलन नवीन भवन से प्रारम्भ होकर प्रताप चौक , शिवाजी बाजार, गोलचबूतरा,टनाटन गणेश जी, नाइयों का चौक ,शिवजी बाजार होकर नवीन भवन पहुँच कर सम्पन्न होगा।स्वयं सेवकको द्वारा कस्बे के मार्गो को स्वागत द्वार,रंगोली आदि सजाने के लिए व्यापारियों,व कस्बेवासियों को प्रेरित किया गया है। वही पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का भव्य स्वागत किया जाएगा।

error: Content is protected !!