माध्यमिक शिक्षा निदेशक का किया स्काउट गाइड ने स्वागत

भारत स्काउट गाइड गतिविधियों की दी जानकारी

13 फरवरी 2020, बीकानेर । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर के स्काउट गाइड पदाधिकारियों ने आज 13 फरवरी 2020 को निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर सौरभ स्वामी का स्वागत किया गया। राज्य मुख्यालय जयपुर से हेडक्वार्टर कमिश्नर प्रशिक्षण विनोद शर्मा ने स्कार्फ पहनाकर अभिनन्दन किया। सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्रसिंह भाटी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित ने सत्र 2018-19 एवं 2019 की उपलब्धियों की स्मारिका प्रस्तुत करते हुए आगामी गतिविधियों की जानकारी दी। हेडक्वार्टर कमिश्नर विनोद शर्मा ने राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड की वर्तमान गतिविधियों की जानकारी देते हुए निदेशक महोदय को अवगत कराया कि राजस्थान स्काउटिंग के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। बीकानेर के मण्डल प्रशिक्षण केन्द्र एवं अन्य केन्द्रों पर मण्डल से लेकर राष्ट्र स्तर पर अनेकों शिविरोें एवं शिक्षा विभाग की अनेकों गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों युवा लाभान्वित होते है।
सौरभ स्वामी ने स्काउट गाइड पदाधिकारियों को स्काउट गाइड संगठन की उत्तरोतर प्रगति के लिये शुभकामनायें प्रेषित की एवं स्काउट गाइड गतिविधियों के सुचारू संचालन में हर संभव सहयोग की बात कही। इस अवसर पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त संतोष निवार्ण, सी. ओ स्काउट बीकानेर जसवन्तसिंह राजपुरोहित, सीे. ओ स्काउट झुंझुनू महेश कालावत, सी. ओ गाइड बीकानेर ज्योतिरानी महात्मा, सी. ओ गाइड श्रीगंगानगर मोनिका यादव, सहायक लीडर ट्रेनर घनश्याम स्वामी, सुगनाराम चौघरी, स्काउटर सुरेन्द्र विजय आदि उपस्थित रहे।

मानमहेन्द्रसिंह भाटी
सहायक राज्य संगठन आयुक्त

error: Content is protected !!