वॉल कलाईम्ब एवं एडवेंचर प्रशिक्षण शिविर

13 फरवरी 2020 बीकानेर । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर के तत्वाधान में मण्डल प्रशिक्षण केन्द्र बीकानेर पर दिनांक 10 से 14 फरवरी तक आयोज्य शिविर में चतुर्थ दिवस को हैडक्वार्टर कमिश्नर ( प्रशिक्षण ) राज्य मुख्यालय विनोद शर्मा ने शिविर निरीक्षण किया। श्री शर्मा ने साहसिक गतिविधियों के संबध में वार्ता प्रस्तुत की एवं कहा कि बीकानेर मण्डल में साहसिक गतिविधियों के संबध में यह पहल अच्छी है और वॉल कलाईम्ब के साथ डेजर्ट सफारी आदि रोमांचक अनुभूतियां संभागियों की स्मृतियों में रहेगी।
साथ ही आज जिपलाईन एवं हैंगिग टायर ब्रिज के माध्यम से संभागियों ने अपने साहस का परिचय दिया। शिविर संचालक एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मानमहेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि शुक्रवार 14 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे समापन समारोह आयोजित होगा जिसमें शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा सौरभ स्वामी श्रेष्ठ प्रतिभागियों को सम्मानित करेगें। साथ 14 फरवरी को मण्डल प्रशिक्षण केन्द्र पर एक दिवसीय कम्यूनिटी डवलपमेन्ट सेमीनार का आयोजन किया जायेगा।
प्रशिक्षण में सी ओ स्काउट बीकानेर, जसवंतसिंह राजपुरोहित, सी ओ स्काउट झुंझुनू महेश कालावत, सी ओ गाइड श्रीगंगानगर मोनिका यादव, प्रदीप कुमार, यश शर्मा, सोहन गोदारा, तुषार कामरा, भागीरथ तंवर, रामानन्द आजाद आदि द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

मानमहेन्द्रसिंह भाटी
सहायक राज्य संगठन आयुक्त

error: Content is protected !!