आयुक्त अलसुबह निकले सफाई व्यवस्था देखने सड़को पे

जैसलमेर शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था में सुधर को देखने युवा तुर्क आयुक्त फतेह सिंह मीणा मंगलवार को सूरज की किरण निकलने से पहले शहर में सुबह आकस्मिक निरीक्षण करने पैदल ही चल पड़े ।उन्होंने सुबह ही अचानक हनुमान सर्किल,अमरसागर प्रोल ,गड़ीसर सर्किल,शहर के भीतरी भागो में सफाई व्यवस्था देखी।।सफाई कर्मियों की मौके पर उपस्थिति भी दर्ज की।।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर में जोन बनाकर सफाई व्यवस्था को बांटा है।सफाई नियमित रूप से दो वक़्त हो यह सुनिश्चित करे ,उन्होंने मौके पे सफाईकर्मियों की संख्या पूर्ण होने की सख्त हिदायत दी ,इसमे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नही होगी।।जिन वार्डो में सफाई व्यवस्था ठेके पर है उन वार्डो में सफाईकर्मी पूरे हो तथा शर्तो के अनुसार कार्य करते नही पाए गए तो कड़ी कार्यवाही होगी।उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है ।।इसमें कोई कोताही बर्दास्त नही की जाएगी।।उन्होंने पूरे क्षेत्र में सफाई और नाली ,सीवरेज व्यवस्था को देखा।आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने बताया की वो प्रतिदिन सफाई व्यवस्था देखने किसी भी वक़्त निकल सकते हैं ,सफाई व्यवस्था शहर की दुरुस्त हो इसके लिए पुरे प्रयास किये जा रहे हैं ,सफाईकर्मी वार्डों में पूरी संख्या में नहीं मिले तो सफाई व्यवस्था प्रभारी और जमादार जिम्मेदार होंगे ,इनके खिलाफ सख्य कार्यवाही अमल में ली जाएगी ,

error: Content is protected !!