रिकॉल पर वोटिंग खत्म, फैसला 14 को

मांगरोल (बारां)। मांगरोल पालिकाध्यक्ष के रिकॉल पर जनमत संग्रह के तहत बुधवार को मतदान हुआ। सुबह 8 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे चला।

उल्लेखनीय है कि राइट टू रिकॉल नियम लागू होने के बाद राज्य में पहली बार मांगरोल में हो रहे इस जनमत संग्रह को लेकर सभी की निगाह टिकी हुई है। मतगणना अब 14 दिसम्बर को होगी।

पालिकाध्यक्ष अशोक जैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद उच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्णय के बाद राज्य सरकार द्वारा राइट टू रिकॉल के तहत जनमत संग्रह की प्रक्रिया पूरी करवाई गई है।

कस्बे के बीस वार्डो में 21 केंद्रों पर सुबह आठ बजे से शुरू वोटिंग शाम पांच बजे तक हुई। निर्वाचन अधिकारी धारा सिंह मीणा ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। मतदान के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कस्बे में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया। जिले के दस थानों के थानाधिकारी,तीन 3 पुलिस उपाधीक्षक, 350 पुलिस जवानों की तैनातगी की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन सिंह मांगरोल में रहकर व्यवस्था पर निगाह रखी।

error: Content is protected !!