मिशन किरण को राजधानी जयपुर में आयोजित “सुरीली स्वतंत्रता ” कार्यक्रम में नवाजा गया

स्वतंत्रता दिवस पर मिशन किरण को राजधानी जयपुर में आयोजित “सुरीली स्वतंत्रता ” कार्यक्रम में नवाजा गया
यह कार्यक्रम 71वे स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में J.S.Gमहानगर व J.S.G सगिनी महानगर द्वारा जयपुर में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मिशन किरण को उसके सामाजिक कार्य के लिये 16हजार प्रोत्साहन राशि व मोमेंटो देकर कर सम्मानित किया गया “सुरीली स्वतन्त्रता कार्यक्रम में मिशन किरण के बच्चो को नृत्यं प्रस्तुति के लिये विशेष रूप स आमत्रित किया गया ,सुरीली स्वतंत्रता कार्यक्रम में लोकसगीत स्टार रोजे खान और पारीक ब्रदर्स ने भी शिरकत की कार्यकम का सचालन एंकर कबीर के द्वारा किया गया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐ किरण रावत ने कहा कि ” देश का विकास देश के छोटे छोटे बच्चो व नोजवानो से जुड़ा है इसीलिए हमे देश के हर एक बच्चो को अच्छी शिक्षा और सामाजिक संस्कार देना चाहिए ,किरण ने कहा की बड़ी बड़ी होटल ,सिनिमा,रेस्तरां के बाहर भीख माँगते बच्चो को इग्नोर करने की बजाय उनसे बात करे जाने की वो किया चाहते है ,ऐसे बच्चो के पुनर्वास के लिये आगे आये सभ्य नागरिक,किरण रावत की माँ ने अपने सम्बोधन शब्दो मे कहा कि अपने बच्चों के सम्मान ही अन्य बच्चो को प्यार करे व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये आगे आये ,जैसा कि अपको गौरतलब है कि “मिशन किरन केम्पन ” “भीख नही किताब दो ” पर कार्य कर रहा है हर जरूरतमंद बच्चो को फ्री शिक्षा दे रहा है साथ ही उनके हुनर को तराश रहा है व स्कूल नही जाने वाले बच्चो को स्कूल के आंगन से जोड़ रहा है ,,,मिशन किरण के बच्चों के द्वारा अभीतक कहि प्रोग्रामो में अपने डांस की प्रस्तुति दी जा चुकी है
सोना धनवानी ( पुर्व सर्व सिन्धी समाज महासभा के नगर अध्यक्ष )

error: Content is protected !!