गहलोत ने विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी

जयपुर। मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत ने रविवार को विजय दिवस (16 दिसम्बर) के अवसर पर यहां अमर जवान ज्योति पर पुष्पाहार अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिये दक्षिण-पश्चिम कमान के एक सैन्य दल द्वारा लास्ट पोस्ट धुन बजायी गयी तथा दो मिनट का मौन रखा गया।
लेफ्टिनेट जनरल सुमेर सिंह, मेजर जनरल के. जे. एस. थिंद, जिला कलक्टर श्री टी. रविकान्त, राजस्थान फाउण्डेशन के उपाध्यक्ष श्री राजीव अरोड़ा, दक्षिण-पश्चिम कमान के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों तथा भूतपूर्व सैनिकों ने भी शहीदों को श्रद्धाजंलि दी।
देश में हर वर्ष 16 दिसम्बर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि इस दिन हमारी सेना ने 1971 में पाकिस्तान पर विजय प्राप्त की थी। पाकिस्तानी सेना द्वारा एकतरफा समर्पण करने के पश्चात बांग्लादेश के गठन के बाद युद्ध समाप्त हुआ था। यह दिन पूरे देश में अमर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित करने के लिये मनाया जाता है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे।

डबोक हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत
जयपुर। मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत का रविवार को उदयपुर के महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पहुंचने पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी, आला अधिकारियों एवं गणमान्य लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्राी राजकीय वायुयान से उदयपुर पहुंचे, उनके साथ सार्वजनिक निर्माण मंत्राी श्री भरत सिंह भी थे। हवाई अड्डे पर जिला प्रभारी एवं जनजाति क्षेत्राीय विकास मंत्राी श्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया, चित्तौड़गढ़ सांसद डॉ. गिरिजा व्यास, उदयपुर सांसद श्री रघुवीर मीणा संसदीय सचिव श्री गजेन्द्र सिंह शक्तावत, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री आर.डी.जावा, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आई.वी.त्रिवेदी राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री दिनेश तरवाड़ी एवं जिला प्रमुख श्रीमती मधु मेहता, संभागीय आयुक्त डॉ.सुबोध अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक श्री टी.सी.डामोर, जिला कलक्टर श्री विकास सीतारामजी भाले(उदयपुर), श्री रवि जैन(चित्तौड़गढ़) सहित अन्य विभागां के अधिकारी मौजूद थे।

मैराथन दौड़ को हरी झण्डी दिखाई
जयपुर। मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत ने स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर के स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर बैंक द्वारा आयोजित ’मजबूत भारत के लिये’ मैराथन दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रविवार को एस.एम.एस. स्टेडियम से रवाना किया।
मैराथन दौड में ओलम्पियन एवं अर्जुन अवार्डी खिलाड़ी, एस.बी.बी.जे. परिवार, सरकारी, विभिन्न व्यावसायिक, सामाजिक संस्थाओं, स्कूलों एवं कॉलेजों के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। धावक हाथों में पट्टी लिये हुए ’मजबूत भारत’ बनाने का संदेश देते हुए दौड रहे थे।
मुख्यमंत्राी ने एस.बी.बी.जे. के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वर्ण जयंती के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बैंक के इस आयोजन से देश- प्रदेश की जनता को मजबूत भारत के निर्माण के लिए प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि एस.बी.बी.जे. की देश-प्रदेश में अनेक संस्थाएं है जो आम लोगों को सहायता करने में पीछे नहीं रहेगी।
इस अवसर पर खेल राज्य मंत्राी श्री मांगीलाल गरासिया, महापौर श्रीमती ज्योति खण्डेलवाल, राज्य खेल परिषद के अध्यक्ष श्री शिवचरण माली, राजस्थान फाउण्डेशन के उपाध्यक्ष श्री राजीव अरोड़ा, एस.बी.बी.जे. बैंक के महाप्रबंधक श्री एस.के. सिंह और श्री अरुण कुमार बिसारिया भी उपस्थित थे।

 

error: Content is protected !!