जैसलमेर में कबड्डी के विकास एकेडमी के प्रयास – शाले मोहम्मद

– खेल प्रतिभाओं को पहली मर्तबा राज्य सरकार ने नौकरियां दी।
– जैसलमेर में खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत , फुटबॉल की राज्य
स्तरीय प्रतियोगिता भी जैसलेमर में होगी।

जैसलेमर जिला कबड्डी संघ जैसलमेर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित
चार दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी जूनियर और सीनियर वर्ग प्रतियोगिता का
भव्य समापन समारोह और पुरस्कार वितरण समारोह कैबिनेटमंत्री शाले मोहम्मद
और पूर्व सांसद राजस्थान फुटबॉल संघ अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह जसोल के
मुख्य आतिथ्य , हरिवल्ल्भ कल्ला ,पुलिस उप अधीक्षक श्याम सुंदर सिंह
,गादीपति चंद्रेश्वर मंदिर स्वामी भगवन पूरी महाराज ,पूर्व सभापति अशोक
तंवर ,पार्षद देवी सिंह चौहान के आतिथ्य में आयोजित किया गया , अतिथियों
का कबड्डी संघ के पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया
,
1950 के बाद पहली बार आयोजित हुए जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के
समापन समारोह को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक मामलात वक़्फ़, एवं जन अभाव
अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि
जैसलमेर पुलिस लाइन में आयोजित हुए जिला स्तरीय जूनियर एवं सीनियर वर्ग
कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम उनके विधानसभा क्षेत्र सांकड़ा की रही
है। उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि भरतपुर में आयोजित होने वाली
प्रतियोगिता में जैसलमेर की टीम बेहतर प्रदर्शन करने के साथ अव्वल रहेगी।
अब तक कबड्डी प्रतियोगिता नहीं हुई, इससे कहीं न कहीं खिलाड़ियों को जरुर
निराशा हुई होगी। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि कबड्डी एकेडमी के लिए
उन्होंने खेल मंत्री एवं सीएम से मुलाक़ात कर मांग की है। जल्द ही जैसलमेर
में बास्केटबॉल एकेडमी की तरह कबड्डी एकेडमी भी होगी। उन्होंने कहा कि
खेल मंत्री से जैसलमेर में बास्केटबॉल प्रतियोगिता कराने की भी मांग की
है। उन्होंने कहा यह पहली बार हुआ है जब राजस्थान में विभिन्न खेलों में
उच्च श्रेणी वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों से नवाजा गया है। इससे
निसन्देह खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा वहीं खेल को बढ़ावा भी मिलेगा।
मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि पोकरण में उन्होंने इंडोर स्टेडियम के लिए
बजट दिया है। इसके अलावा भी जैसलमेर जिले में खेल को बढ़ावा देने,
स्टेडियम एवं इंडोर स्टेडियम के निर्माण , खेल प्रतियोगिता आयोजित कराने
के लिए सरकार के साथ ही क्षेत्र में काम करने वाली बड़ी कंपनियों के
सीएसआर फंड से मदद कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं
खेलकूद के साथ विकास के कार्य मे वे प्रयासरत हैं, सांकड़ा में कॉलेज
खोलने का वादा किया है, जल्द ही उसे पूरा करेंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद एवं राजस्थान फुटबॉल संघ के
प्रदेशाध्यक्ष कर्नल मानवेन्द्र सिंह जसोल ने विजेता टीम को बधाई देते
हुए कहा कि उनका शुरू से सांकड़ा से लगाव है और विजेता टीम भी यहीं की है।
उन्होंने कहा कि जैसलमेर कबड्डी संघ का गठन के महज 15 दिवस में हो
प्रतियोगिता का आयोजन कराना अपने आप में बड़ी बात है। उन्होंने संघ के
अध्यक्ष अमर दीन फकीर, चंदन सिंह भाटी सहित तमाम पदाधिकारियों को सफल
आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए आश्वस्त कराया कि भविष्य में किसी प्रकार
की जरूरत होगी तो उसके लिए फुटबॉल संघ मदद करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य
स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का जैसलमेर में आयोजन के लिए सरकार से अनुमति
मांगी है, जैसे ही अनुमति मिलेगी तो जल्द ही प्रतियोगिता का आयोजन कराया
जाएगा।संघ के सीई ओ लक्ष्मण सिंह तंवर ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन
प्रस्तुत किया वही संघ अध्यक्ष अमरदीन फ़क़ीर ने सभी का आभार व्यक्त किया
,कार्यक्रम का संचालन चंदन सिंह भाटी और विजय बल्लाणी ने किया
विजेता उप विजेताओं को ट्रॉफी और पुरस्कार से नवाजा

अतिथियों द्वारा जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता और उप विजेता
टीमों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कर देकर नवाजा गया , जूनियर बालिका वर्ग
विजेता महादेव क्लब भणियाणा ,बालक वर्ग चंद्रवीर सिंह क्लब फुलिया,पुरुष
वर्ग सांकड़ा ,महिला वर्ग के आर सी क्लब को ग्यारह हजार नकद आदमकद ट्रॉफी
,स्मृति चिन्ह और पुरुष उप विजेता पुलिस क्लब ,महिला उप विजेता पुलिस
क्लब ,उप विजेता बालिका तेजाजी क्लब ,बालक उप विजेता धोबा क्लब को आदमकद
ट्रॉफी ,इक्यावन सौ नकद और स्मृति चिन्ह भेंट कर वहीप्रतियोगिता के
श्रेष्ट केचर और रेडर खिलाडियों को ट्रॉफी देकर नवाजा गया ,
कबड्डी के बुजुर्ग खिलाड़ियों का सम्मान
अतिथियों द्वारा जिला कबड्डी संघ की और से जैसलमेर में खेलों के विकास
में अतुल्य योगदान के लिए पूर्व खेल अधिकारी लक्ष्म सिंह तंवर ,कबड्डी के
बुजुर्ग खिलाड़ियों का खास तौर से सम्मानित किया गया ,इस मौके पर बुजुर्ग
खिलाडी काफी भावुक भी हुए ,जैसलमेर के श्रेष्ट बुजुर्ग कबड्डी खिलाडी मदन
लाल गज्जा ,शिवदान सिंह ,जीवनलाल ,रूप सिंह भाटी ,खीम सिंह बारू ,रतन
सिंह सोढा ,झब्बर सिंह हाकम खान का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया ,वही पदमश्री
अवार्ड से नवाजे अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार अनवर खान बहिया का
अतिथियों द्वारा बहुमान किया गया ,
लोक कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों से उल्लासपूर्ण वातावरण
समापन समारोह में अंतराष्ट्रीय लोक कलाकार पद्मश्री अनवर खान बहिया ,रोजे
खान टीम ने शानदार प्रतुतिया देकर न केवल खिलाड़ियों की हौसला अफ़ज़ाई की
बल्कि खेल मैदान का वातावरण उल्लास पूर्ण बना दिया ,कलाकारों ने तौर से
तैयार किआ कबड्डी पंगा गीत देसी अंदाज़ में गाकर खिलाडियों की हौसला अफ़ज़ाई
की ,

ये रहे उपस्थित
समारोह में कबड्डी संघ के जिलाध्यक्ष अमरदीन फकीर,सचिव चंदन सिंह भाटी ,
नगर परिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी
,जिला रसद अधिकारी जबर सिंह ,अशोक कुमार ,नवाब खान भाटी ,ऋषि तेजवानी
,मेघराज सिंह भाटी ,गणपत सिंह सोलंकी ,मुक़द्द्र मैहर ,जसवंत सिंह राठोड
,शैतान सिंह भाटी ,राघवेंद्र सिंह साधना ,देवी सिंह भाटी ,जोगेंद्र सुथार
,प्रदीप गौड़ ,उम्मेद आचार्य ,विकास व्यास ,सहित विभिन्न पदाधिकारी एवं
जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!