सात विभूतियों को मिला राजस्थान रत्न

जयपुर। मरूधरा की सात विभूतियां सोमवार को राजस्थान रत्न से सम्मानित हुईं। राज्यपाल माग्रेट आल्वा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पर्यटक मंत्री बीना काक ने राजधानी के जवाहर कला केंद्र में आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में अतुलनीय योगदान देने वाली इन विभूतियों को इस सम्मान से नवाजा।

सम्मान के रूप में इन विभूतियों को एक लाख रुपए का चैक, शॉल, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। प्रदेश में पहली बार शुरू हुए इस सम्मान की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में की थी।

राजस्थान रत्न से सम्मानित होने वालों में लोक कला संरक्षण एवं संवर्घन के लिए स्व. कोमल कोठारी, साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले स्व. कन्हैया लाल सेठिया, गजल गायक स्व. जगजीत सिंह,राजस्थानी कथा साहित्य के लिए विजय दान देथा, मोहन वीणा वादन के लिए पंडित विश्व मोहन भट्ट, मांड गायकी के लिए स्व. अल्लाह जिलाई बाई तथा राजस्थानी साहित्य एवं संस्कृति के लिए वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मी कुमारी चुडावत शामिल हैं।

error: Content is protected !!