गुजरात हाईवे पर एक करोड़ की शराब जब्त

डूंगरपुर। गुजरात चुनावों के नतीजों से ठीक पहले राजस्थान से गुजरात में करीब 1 करोड़ रुपए की शराब तश्करी का मामला सामने आया है। यह शराब डूंगरपुर के रास्ते राजस्थान से गुजरात भेजी जा रही थी। रतनपुर पुलिस टीम की हाईवे पर धरपकड़ की इस कार्रवाई में जब्त दो ट्रकों से दो हजार से ज्यादा कार्टन शराब बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ आंकी गई है। इस कार्रवाई में चार लोगों को हिरासत लिया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राहुल जैन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रतनपुर पुलिस चौकी प्रभारी हैड कांस्टेबल पुष्पराजसिंह, कांस्टेबल नवीन, गजेन्द्र, गजराजसिंह तथा शंभुलाल ने सोमवार रात नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को रोक उसकी तलाशी ली तो उसमें अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब के कार्टून भरे पाए गए।

पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर ट्रक को मय शराब के कार्टन जब्त कर चालक सुखवीन्दर पुत्र बलखारसिंह जट सिख निवासी पुला जिला तरनताल, पंजाब तथा खलासी सरजीत सिंह पुत्र जोगिन्दरसिंह जट सिख निवासी फतेहवाला जिला फिरोजपुर, पंजाब को गिरफ्तार किया है।

error: Content is protected !!