चांदा का बाडिया के राजकीय विद्यालय का नामकरण हुआ शहीद देवी सिंह के नाम

देश की रक्षा के लिए शहीद हुए देवी सिंह के नाम पर विद्यालय का नामकरण किया गया है । *मसूदा उपखंड क्षेत्र की काना खेड़ा ग्राम पंचायत के गोपाल सागर के मजरा चाँदा का बाडिया निवासी देवी सिंह ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान देश की रक्षा करते हुए 8 दिसंबर 1971 को अपने प्राण न्योछावर किए थे* चाँदा का बाडिया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का नामकरण शहीद देवी सिंह के नाम से किया गया है। इस संबंध में राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग के उप शासन सचिव आर एन शर्मा द्वारा जारी आदेशों की अनुपालना में अजमेर जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय का शहीद के नाम पर नामकरण करने के जारी आदेश की पालना करते हुए स्थानीय विद्यालय प्रबंधन ने विद्यालय का नामकरण शहीद देवी सिंह के नाम कर दिया है। अब उक्त राजकीय विद्यालय शहीद देवी सिंह राजकीय प्राथमिक विद्यालय के नाम से जाना जाएगा।

*शहीद देवी सिंह का जीवन परिचय*
*शहीद देवी सिंह का जन्म मसूदा उपखंड क्षेत्र की काना खेड़ा ग्राम पंचायत के ग्राम गोपाल सागर के मजरा चाँदा का बाडिया में माता लक्ष्मी देवी व पिता मंगल सिंह के यहां हुआ था। बचपन से ही देवी सिंह का भारतीय सेना में जाकर देश सेवा करने का जज्बा था इसी जज्बे को साकार करने के लिए देवी सिंह ने आठ राजपूताना राइफल में भर्ती होकर सैनिक के रूप में अपनी देश सेवा देते हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में दुश्मनों से लोहा लेते हुए 8 दिसंबर 1971 को शहीद हो गए थे* राजस्थान सरकार द्वारा शहीद के नाम पर विद्यालय के नामकरण के जारी आदेशों की अनु पालना में अजमेर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेशों की पालना में चाँदा का बाडिया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक भरत लाल खंगार ने संबंधित आदेशों की पालना करते हुए विद्यालय के नामकरण संबंधी समुचित कार्रवाई पूरी करते हुए विद्यालय का नामकरण शहीद के नाम पर करते हुए विद्यालय पर बाकायदा *शहीद देवी सिंह राजकीय प्राथमिक विद्यालय चांदा का बाडिया नाम अंकित करवा दिया है* आपको बता दें कि शहीद देवी सिंह के पुत्र किशन सिंह वर्तमान में राजस्व मंडल अजमेर में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है। यहां पर इस बिंदु का उल्लेख किया जाना नितांत आवश्यक है कि मसूदा उपखंड क्षेत्र के सपूत देवी सिंह ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी जो मसूदा क्षेत्र के क्षेत्रवासियों के लिए गौरव की बात भी है ।और शहीद का परिवार भी गौरवशाली है कि उनके परिवार में देवी सिंह जैसे शहीद का जन्म हुआ । अजमेर राजस्व मंडल में वरिष्ठ सहायक के पद पर पद स्थापित एवं शहीद के पुत्र किशन सिंह के लिए गौरव की बात है कि उनके पिताश्री देवी सिंह ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी और आज शहीद देवी सिंह की जन्मस्थली ग्राम चांदा का बाडिया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद देवी सिंह के नाम पर नामकरण हुआ है ।

*श्रीधर केसरी/ रतनलाल दगदी*

error: Content is protected !!