जिसका बर्थ डे वो ही गायब

– *लव गार्डन में आज ही लगा था तिरंगा लेकिन अब नज़रंदाज़*

सुशील चौहान
भीलवाड़ा। पहला नाम *लव गार्डन* ,बाद में हुआ *नेहरू गार्डन*।भीलवाड़ा का पहला सबसे बड़ा और सुंदरता लिए हुए शानदार पार्क। लोगों ने इसे खूब पसंद किया। नगर विकास न्यास भी पार्क की आड़ में यहाँ तिजोरी खोलती आई है। आज ही का दिन था जब *एक जुलाई 2018* यानी चार साल पहले इसी पार्क के मुख्य द्वार पर करीब *पैतालीस लाख* रुपए खर्च कर खंबा खड़ा किया किया जिसमें देश भक्ति का हवाला देकर *राष्ट्र ध्वज* यानी *तिरंगा* पहराया गया। उस समय के न्यास के मालिक यानी अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल ने न्यास का लाखों रुपया खर्च कर वाही वाही तो लूटी मगर इसका रख रखाव कैसे होगा इसकी पुख्ता व्यवस्था करना शायद भूल गए। हालात यह है कि *तिरंगा* लगने के बाद से ही रख रखाव को *तरसता* रहा है। वैसे बताए कि पार्क में लगे राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और रख रखाव की सम्पूर्ण ज़िमेदारी न्यास के *उद्यान प्रभारी* की होती है लेकिन न्यास के अनुभवी ओर पार्को के पारखी *उधान अघीक्षक* की इस मसले पर नज़रे इनायत क्यों नहीं हुई। किसी के संमझ नहीं आ रहा। किसी भी कारण से तिरंगा नया भी लगाना पड़े तो लंबे समय से की जा रही अनदेखी लापरवाही की ओर इशारा करती है। बताने की जरूरत नहीं लेकिन तिरंगे की शान के लिए लाखों रुपए राजकोष से खर्च करने के बाद भी दूधिया रोशनी में तिरंगा लहराते हुए ना दिखे तो पार्क की व्यवस्था देखने वालों की नियत पर सवाल उठना वाज़िब है ? हैरत तो इस बात पर की आज ही के दिन लव गार्डन में लहराया तिरंगा आज अपनी चौथी बर्थडे भी नहीं मना सकता क्योंकि वहाँ अब केवल पैतालीस लाख से बना *पोल* ही खड़ा है लगभग पिछले एक साल से *बिना तिरंगे* के। यहां लगा तिंरगा कई फटा तो मीडिया ने ही ध्यान दिलाया तो उधान अधीक्षक ने बदला। न्यास तो तिंरगा लगाकर भूल गया।अब सरकार की इस व्यवस्था में पैठ जमा चुकी अव्यवस्था की किसे जिम्मेदार माने?
इस सम्बंध में न्यास सचिव महिपाल सिंह ने बताया कि जानकारी कर पुनः लगवाने की कार्रवाई की जाएगी।
– बाकी आज लव गार्डन में सबसे ऊंचे तिरंगे के नींचे चौथी वर्ष गाठ पर राष्ट्र गान गूँजता तो *कुछ और बात होती* लेकिन यहाँ तो ………
– *सुशील चौहान -*
– *98293 03218*
– *स्वतंत्र पत्रकार*
– *पूर्व उप सम्पादक, राजस्थान पत्रिका*
*वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रेस क्लब,भीलवाड़ा*
– *[email protected]*

error: Content is protected !!