महिलाओं की राजनीति में भूमिका पर वेबनार का आयोजन

प्यारी रावत
महिला प्रशिक्षण संस्थान दिल्ली के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर के लाइव वेबनार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संस्थान निदेशक शैली सेठी ने की तथा मुख्य वक्ता के रूप में रावत राजपूत महासभा की प्रदेश महिला संरक्षक, बजरंग सेना राजस्थान मातृशक्ति प्रदेश अध्यक्ष , हिन्दू जागरण मंच जिला उपाध्यक्ष व मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी रावत ने भाग लिया ।
मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी रावत ने कहा कि स्थानीय पंचायती राज चुनाव तथा नगर निकाय चुनाव में महिलाओं को 50 फ़ीसदी आरक्षण देने से महिलाओं का राजनीति में प्रतिनिधित्व बढ़ा है। महिलाएं अपनी बात बेबाकी से रखते हुए महिला के हितों एवं समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कार्य कर रही है। इसके विपरीत देश की आजादी के 74 वर्ष बीत जाने के बाद भी राज्य की विधानसभा तथा देश की लोकसभा में महिलाओं के आरक्षण पर कुछ भी नहीं है। विधानसभा तथा लोकसभा में महिला आरक्षण के पक्ष में बोलते हुए कहा कि देश के विकास और प्रगति के लिए आधी आबादी को आधा आरक्षण मिलेगा तभी देश वास्तविक प्रगति पथ पर अग्रसर हो सकेगा। लोकसभा व विधानसभा में महिला आरक्षण पर पूर्व में किये गए प्रयासों सराहनीय बताया पर आरक्षण की अंतिम पड़ाव तक नही पहुँच पाई जो महिलाओं के साथ छलावा है। इस अवसर पर डॉ नीलम सागवान, सीमा मिश्रा, मनोरमा, सुपर्णा बर्मन वक्ताओं ने भी भाग लिया।

error: Content is protected !!