मानवता की सेवा ,सच्ची सेवा -सांसद सुभाष बेहरिया

जवाहर फाउंडेशन द्वारा स्थापित और संचालित स्वाभिमान भोज भोजनशाला भीलवाड़ा के रेलवे स्टेशन के निकट गजाधर मानसिंह धर्मशाला में शुरू की गई है स्वाभिमान भोज का आज भीलवाड़ा के लोकप्रिय सांसद सुभाष बेहरिया के द्वारा शुभारंभ कर टोकन वितरण किया गया

गौरतलब बात हुई थी एक रुपए में थाली योजना राजस्थान में सिर्फ भीलवाड़ा शहर में चल रहा है और लोगों की आवक बड़ी संख्या में जारी है

कार्यक्रम मुख्य अतिथि सांसद सुभाष बेहरिया ने कहा गरीबों को खाना खिलाना सबसे पुनीत कार्य है और फाउंडेशन अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से निभा रही है अन्य भामाशाह को भी इसमें निरंतर सहयोग करना चाहिए. उन्होंने सामाजिक संस्थाओं को अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया

कार्यक्रम में भीलवाड़ा ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा ने बताया कि राजस्थान के औद्योगिक नगरी भीलवाड़ा में यह भोजनशाला जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला की अनुकरणीय पहल पर की स्थापना की गई जहां “”एक रुपए में थाली”” उपलब्ध कराई जा रही है जिसका लाभ जरूरतमंद ,असहाय , निर्धन, दिहाड़ी मजदूर और निशक्तजन लोगों प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराई जा रही है

इस अवसर पर सांसद सुभाष बेहरिया के साथ कोतवाली थाना के थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद दाधीच भी मौजूद थे उन्होंने सांसद महोदय के साथ भोजनशाला का अवलोकन भी किया

इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन द्वारा संचालित वस्त्र एवं खिलौना बैंक का भी अवलोकन किया गया

इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद थे भीलवाड़ा भाजपा के अल्पसंख्यक विभाग के सदस्य मोहम्मद इरफान शेख, धर्मशाला के ट्रस्टी जगदीश मानसिंहका ,जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मोहम्मद हारुन रंगरेज, कॉन्ग्रेस सेवा दल की सदस्य विजयलक्ष्मी शर्मा , राजीव गांधी ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानमल खटीक ,ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष रियाज पठान, कलीम काजी ,राकेश मानसिंहका ,फरीद मोहम्मद ,रितेश लक्ष्यका मौजूद थे.टोकन संचालक रजिया बानो ने किया

error: Content is protected !!