कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी का हुआ भव्य स्वागत

राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार बाड़मेर आगमन पर कार्यालय आजाद सिंह राठौड़ सदर थाना के पास, बाड़मेर में भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कांग्रेस पार्टी के युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

आजाद सिंह राठौड़ ने बताया की राजस्थान की राजनीति में कद्दावर नेता, राजनीतिक सूचिता के लिए जाने जाने वाले हेमाराम चौधरी का राजस्थान सरकार के कैबिनेट में शामिल होना समस्त बाड़मेरवासियों के लिए गौरव की बात है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से ही हर वर्ग का ध्यान रखा है, वर्तमान मंत्रिमंडल विस्तार में बाड़मेर से कैबिनेट मंत्री के रुप में हेमाराम को लेकर बाड़मेर को मजबूत करने का काम किया है।

राठौड़ ने कहा कि अब हर बाड़मेरवासी को निश्चित हो जाना चाहिए की उसकी आवाज को जयपुर और दिल्ली तक मजबूती के साथ में उठाया जाएगा, क्षेत्र के विकास कार्यों को टाला नहीं जाएगा, हर वर्ग को प्राथमिकता दी जाएगी।

वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा की मैंने अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा मूल्यों को ही प्राथमिकता दी है और सदैव कार्यकर्ताओं एवं आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए आजीवन काम किया है। कांग्रेस पार्टी ने जो सुशासन के लिए मुझे जिम्मेदारी सौंपी है, इस पर खरा उतरने की मैं पूरी कोशिश करुगां।

स्वागत कार्यक्रम में पदमाराम मेघवाल विधायक चोहटन, हाजी गफूर अहमद पूर्व मंत्री, धनराज जोशी वरिष्ठ नेता कांग्रेस, हरीश धनदेव युवा नेता कांग्रेस, जिला परिषद सदस्य जैसलमेर, उदा राम मेघवाल, पूर्व प्रधान शिव, पूर्व प्रधान पुष्पा चौधरी, गोरधन सिंह वरिष्ठ कांग्रेस नेता, जोगराज सिंह रामसर पूर्व उप-प्रधान, मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के सदर मंजुर अली, सचिव आदिल भाई, कोटवाल समाज उपाध्यक्ष हरूण कोटवाल, नखराराम पूनड़, जिला परिषद सदस्य, माधो सिंह दाता, विजय सिंह महाबार, वीर सिंह, सुमेर सिंह मारूड़ी, हरीश खटाणा, जमशेर खान फकीर, चम्पालाल जैन, तग सिंह, तख्त सिंह, श्याम सिंह बंधड़ा, मदन दान सुरा, गोस्वामी समाज के अध्यक्ष खेतगिरि जी, जांगिड़ समाज के जिलाध्यक्ष देवाराम जांगिड़, सरपंच संघ बाड़मेर के समस्त सरपंचगण, ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर-जैसलमेर के पदाधिकारी, इंटक जिला प्रभारी जगदिश सिंह चौहान, मिरासी समाज से सोकत अली शेख, हरचंद सोलंकी, अचल सिंह गरल, मनोहर सिंह कोटड़ा सेवादल के प्रदेश सचिव, मनोहर सिंह शिव, दीपेन्द्र जाखड़ छात्रसंघ अध्यक्ष, जोगाराम बाना, छोटू सिंह आटी, छैल सिंह चूली, भवानी सिंह रामदेरिया के साथ-साथ बाड़मेर शहर एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्र से आए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, युवाशक्ति एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!