भगत शैली में सिन्धी नृत्य नाटिका का मंचन 3 दिसम्बर को

जयपुर, 30 नवम्बर। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा विश्व प्रसिद्ध सिन्धी भगत कंवरराम साहिब के जीवन पर आधारित ’भगत शैली में सिन्धी नृत्य नाटिका’ का आयोजन अकादमी संकुल सभागार, झालाना संस्थानिक क्षेत्र, जयपुर में 3 दिसम्बर को किया जायेगा। अकादमी प्रशासक एवं जयपुर संभागीय आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायाधिपति श्री जी.आर.मूलचंदानी, अध्यक्षता अकादमी के पूर्व अध्यक्ष श्री नरेश कुमार चंदनानी एवं विशिष्ट अतिथि सेंट मीरा ब्रदर्स हुड्स सोसायटी के अध्यक्ष श्री कमल वासवानी होंगे।
भगत सिन्धी लोक संगीत की एक ऐसी शैली है जिसमें ईश भक्ति, सत्संग, सुर-ताल के साथ गाये गीतों में नृत्य का समावेश होता है। सुप्रसिद्ध सिन्धी भगत कंवरराम साहिब ने सिन्धी लोककला ’भगत’ को एक नई पहचान दिलाई। अजमेर के प्रसिद्ध भगत घनश्याम ठारवानी एवं दल द्वारा भगत कंवरराम द्वारा गाये गीतों पर आधारित सिन्धी नृत्य नाटिका का मंचन किया जायेगा।

(संजय झाला)
सचिव

error: Content is protected !!