डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया ने स्वच्छता को लेकर भारत का पहला म्यूजिक एल्बम

‘फोक म्यूज़िक फॉर अ स्वस्थ इंडिया’ लॉन्च किया
· स्वच्छ आदतों पर म्यूजिक एल्बम लॉन्च करने के लिए राजस्थान सरकार के साथ साझेदारी
· डेटॉल एक्स रईस खान प्रोजेक्ट ने जयपुर में राजस्थान दिवस पर अपना एल्बम लॉन्च किया

जयपुर, 29 मार्च, 2022: डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया (डीबीएसआई) ने राजस्थान दिवस के अवसर पर भारत का पहला हाईजीन म्यूजिक एल्बम ‘फोक म्यूजिक फॉर अ स्वस्थ इंडिया’ लॉन्च करने के लिए राजस्थान सरकार,
शिक्षा विभाग (प्राथमिक और माध्यमिक), संस्कृत शिक्षा, कला, साहित्य, संस्कृति, पुरातत्व एवं संग्रहालय के साथ साझेदारी की है।

डीबीएसआई रईस खान प्रोजेक्ट के सहयोग से राजस्थानी लोक संगीत के माध्यम से स्वच्छता का संदेश फैलाने के लिए लोक संगीत की शक्ति का प्रदर्शन कर रहा है। डेटॉल एक्स रईस खान प्रोजेक्ट इस नई पहल के साथ ‘स्वस्थ इंडिया’ बनाने के मिशन के साथ लोक कला के माध्यम से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की सबसे बेहतरीन आदतों को अपनाने की उम्मीद कर रहा है।

इस साझेदारी के संबंध में बात करते हुए, श्री रवि भटनागर, डायरेक्टर, एक्सटर्नल अफेयर्स एवं पार्टनरशिप, एसओए, रेकिट ने कहा, “संगीत एक ऐसा माध्यम है जो दर्शकों से जुड़ने और सामाजिक संदेश प्रभावी ढंग से फैलाने की ताकत रखता है। लोक संगीत की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है, वहीं जैसा कि हम जानते हैं कि राजस्थान की समृद्ध संस्कृति इसकी धुनों में गहराई से समाई हुई है, ऐसे में हमारा मानना है कि रईस खान प्रोजेक्ट के साथ यह साझेदारी देश भर में व्यवहारिक परिवर्तन लाने के हमारे प्रयास की दिशा में एक बड़ा कदम है। डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के साथ हम ऐसे खास अवसरों और साझेदारी की तलाश में हैं जो ‘स्वस्थ इंडिया’ बनाने के लिए जमीनी स्तर पर प्रभावशाली बदलाव ला सकते हैं।

राजस्थान अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है। यह राज्य लोक कलाकारों, कठपुतली और संगीतकारों का केंद्र है। डेटॉल एक्स रईस खान प्रोजेक्ट लोक संगीत के माध्यम से राजस्थानी परंपराओं और संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए स्वच्छता के संदेशों को पीढ़ियों तक प्रासंगिक बनाए रखने का एक प्रयास है। यह अपनी तरह का एक संगीत एल्बम – ‘फोक म्यूजिक फॉर अ स्वस्थ इंडिया ‘ है, जो पांच प्रमुख विषयों पर ध्यान देने के साथ खास तौर पर तैयार किए गए गीतों के माध्यम से स्वच्छता पर संदेश फैलाता है। इन पांच प्रमुख विषयों में घर पर हाईजीन, पर्सनल हाईजीन, स्कूल में हाईजीन, बीमारी के दौरान हाईजीन और पड़ोस में हाईजीन शामिल हैं।

राजस्थान के पेशेवर तालवादक और लोक संगीतकार उस्ताद रईस खान ने कहा, “संगीत एक शक्तिशाली माध्यम है। यह हमें लोगों से जुड़ने में मदद करता है। हमारे राज्य और राष्ट्र के बच्चों को स्वच्छता की अच्छी आदतें अपनाने और स्वस्थ रहने में मदद करने के लिए हमारे संगीत की शक्ति का उपयोग करना बहुत अधित संतुष्टि देता है। इसे हमारे लिए हकीकत बनाने के लिए हम डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के तहे दिल से आभारी हैं।”

डॉ बुलाकी दास कल्ला, माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग (प्राथमिक और माध्यमिक), संस्कृत शिक्षा, कला, साहित्य, संस्कृति, पुरातत्व एवं संग्रहालय, राजस्थान सरकार ने आज जयपुर के जवाहर कला केंद्र आर्ट सेंटर में डेटॉल एक्स रईस खान प्रोजेक्ट का म्यूजिक एल्बम लॉन्च किया। लॉन्च के मौके पर डॉ. कल्ला ने कहा, “डेटॉल रईस खान प्रोजेक्ट फोक म्यूजिक स्वच्छता का संदेश फैलाने का एक अनूठा तरीका है। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की बेहतरी के लिए राजस्थान की समृद्ध संगीत विरासत को इतना बड़ा योगदान देते हुए देखना वास्तव में गर्व की बात है।”

डेटॉल का बनेगा स्वस्थ इंडिया प्रोग्राम देश भर में बेहतर स्वास्थ्य के साथ नागरिकों को सशक्त बनाते हुए हाईजीन और सेनिटेशन के बारे में जागरूकता फैलाने में सहायक रहा है। स्कूली शिक्षा और पोषण संबंधी प्रयासों में अपने समर्पित कार्य के साथ इस कैंपेन ने भारत में अब तक 20 मिलियन से अधिक स्कूली बच्चों के जीवन को बेहतर बनाया है। इसके साथ ही एक स्वस्थ भारत बनाने के लिए यह लगातार व्यवहारिक बदलाव ला रहा है।

error: Content is protected !!