तीन दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन

जयपुर: श्री उमा महेश्वरा, चीफ ऑफ़ नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी, (NDRF) ने आज जयपुर अंतरिष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आज तीन दिवसीय CBRN (Chemical , Biological , Radiology , Nuclear ) ट्रेनिंग प्रोग्रमम का उद्घाटन किया I इस ट्राइंग प्रोग्राम का आयोजन

कर्मचारियों को किसी भी तरह के रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल या नुक्लेअर प्रदार्थों से उत्पन हुए किसी भी तहर के खतरे से निपटने के लिए जागरूक और शशक्त करना है I
इमरजेंसी स्तिथि से निपटने के अलावा, ट्रेनिंग प्रोग्राम में कर्मचारियों को प्राथमिक चिकित्सा और मनो-सामाजिक सहयोग देने को भी ट्रेनिंग दी जाएगी I इस प्रोग्राम में जयपुर एयरपोर्ट के 40 इमरजेंसी हैंडलर्स भाग ले रहे हैं I ट्रेनिंग में न सिर्फ क्लास रूम लेक्टर्स होंगे बलिक कर्मचारियों को फीलड ट्रेनिंग, लाइव डेमोस्ट्रेशन तथा स्वम के सुरक्षा के लये इस्तेमाल होने वाले सुरक्षा उपकरणों की ट्रेनिंग भी दी जाएगी I
उद्घाटन के समय चीफ एयरपोर्ट अफसर विष्णु मोहन झा, CIFS कमांडेंट YK Singh भी उपस्तित रहे

error: Content is protected !!