पंचायती राज मंत्री रमेश मीना की वादाखिलाफी पर 1 अगस्त को देंगे जिला कलेक्टर को ज्ञापन
5 अगस्त को होने वाले आंदोलन की बनेगी रूपरेखा
सरपंच संघ राजस्थान के अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल एवं प्रदेश कार्यकारिणी ने राजस्थान सरपंच संघ द्वारा 5 अगस्त को प्रदेश स्तर पर प्रस्तावित आंदोलन एवं महापड़ाव के सफल आयोजन को लेकर राजस्थान के सरपंचो को जिला प्रभारी नियुक्त किया। जिसमें पाली जिले के बर मारवाड़ ग्राम पंचायत के सरपंच व सरपंच संघ प्रदेश प्रवक्ता महेन्द्र चौहान को राजसमंद जिले का प्रभारी नियुक्त किया है।
मंडावर सरपंच प्यारी कुमारी चौहान ने बताया कि सोमवार को प्रभारी सरपंच महेंद्र चौहान राजसमंद प्रवास पर रहेंगे। राजसमंद जिलाध्यक्ष संदीप श्रीमाली सहित सरपंच संघ कार्यकारिणी व राजसमंद जिले के सरपंचों से चर्चा करेंगे तथा पंचायती राज मंत्री रमेश मीना के सरपंच संघ की मांगों पर वादाखिलाफी करने पर 1 अगस्त को जिला कलेक्टर राजसमंद को ज्ञापन देकर 5 अगस्त के आंदोलन एवं महापड़ाव रूपरेखा तैयार करेंगे।