शाहपुरा की कच्ची बस्तियों में बनेगें ३१७ आवास

पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी योजना के बारे में जानकारी देते हुए

शाहपुरा/ नगर पालिका शाहपुरा की ओर से केंद्र सरकार के आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय द्वारा लागू आईएचएसडीपी योजना के तहत स्थानीय कच्ची बस्तियों में निवासरत ३१७ लोगों के लिए १ करोड़ ४७ लाख रू की प्रथम किश्त जारी कर दी है। यह राशि संबंधित के बैंक खातों में जमा करा दी गई है। कुल योजना की राशि ११ करोड़ १६ लाख रू है। इसके अलावा बीपीएल शहरी आवास योजना के तहत भी ३०९ परिवारों को चिन्हित किया गया है। जिनको भूखंड देकर निर्माण कराया जायेगा।
पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने शनिवार को यहां पत्रकार वार्ता में बताया कि कच्ची बस्तियों के विकास के लिए नगर पालिका की ओर से तैयार योजना के तहत ३१७ आवास बनाये जायेगें। इनके आवेदन पत्रों को अंतिम रूप देने की कार्रवाई कर प्रथम किश्त जारी कर दी गई है। इनमें झुग्गी झोपड़ी के स्थान पर केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मानदंड के अनुसार आवेदक को मकान का निर्माण कराना होगा। प्रथम किश्त जारी कर दी गई है उसकी राशि का उपयोग होने के बाद दूसरी किश्त जारी करवायी जायेगी। यह आवास ११० वर्ग गज क्षेत्र में होगें।
उल्लेखनीय है क्षेत्र की कच्ची बस्तियों तहनाल गेट बाहर रेगर, भील, चमार व सांसी बस्ती, गाडरी खेड़ा, उम्मेदसागर रोड़,रेगर बस्ती उदयभान गेट बाहर, भील चमार, माली, धाकड़ बस्ती कलिजंरीगेट बाहर निवासरत  चिन्हित परिवारों को इससे जोड़ा गया है। सोनी ने बताया कि इन बस्तियों में नाली, सडक़ सुविधा के अलावा सामुदायिक भवन भी बनवाये जायेगें।
इस मौके पर पालिका उपाध्यक्ष ज्ञानचंद धाकड़, पार्षद प्रभु सुगंधी, शंकर खटीक, योगेश पारीक, धमेंद्र गगराणी, रमेश बोहरा, भगवान सिंह चौहान, योजना के प्रभारी राधेश्याम सोनी मोजूद थे।
३०९ बीपीएल परिवारों को भी मिलेगें भूखंड व आवास
शहरी बीपीएल आवास योजना के तहत नगर पालिका क्षेत्र के ३०९ चिन्हित परिवारों को इससे जोड़ा जायेगा। इन परिवारों को ५० वर्ग गज का भूखंड नि:शुल्क मुहैया कराया जायेगा तथा भवन निर्माण के लिए ५० हजार रू की तीन किश्तों में दी जायेगी। इस योजना के तहत आवेदन तैयार कराने का कार्य प्रांरभ कर दिया गया है। अब तक ७३ आवेदकों के आवेदन पूर्ण कराये जा चुके है।
-मूलचंद पेसवानी 

error: Content is protected !!