जॉबकार्ड नही होने से काम नही मिला,न्यूज़ शाहाबाद

गोयरा के 63 लोगो के पास जॉबकार्ड नही
मनरेगा काम से वंचित

फ़िरोज़ खान
शाहाबाद 22 मई।शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत बिलखेड़ा माल के गांव गोयरा में 65 लोग ऐसे है जिनके पास जॉबकार्ड नही है।यह सभी सहरिया जनजाति के है।यह वह लोग है जिनकी शादियां हो गयी है और परिवार से अलग रह रहे है।इनके पास जॉबकार्ड नही है।इस कारण इनको मनरेगा में काम नही मिल रहा है।इन युवा पीढ़ी का कहना है कि जॉबकार्ड नही होने से बेरोजगार बैठे है।इन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में भी कई बार संपर्क किया मगर यह कहकर टाल देते है कि अभी नए जॉबकार्ड नही बन रहे है।सहरिया जनजाति के लोगो के पास मनरेगा व खेतिहर मजदूरी के अलावा रोजगार का कोई साधन नही है।अभी खेती का भी काम बंद है।राज्य सरकार सहरिया जनजाति के श्रमिको को मनरेगा में 150 दिन रोजगार दे रही है।उसके बाद भी गोयरा गांव के 63 लोग ऐसे है जिनको बिल्कुल भी रोजगार नही मिल रहा है।इन्होंने बताया कि हम शादीशुदा है।रोजगार के अभाव में परिवार का गुजारा चलाना मुश्किल हो रहा है।गांव में और कोई मजदूरी भी नही मिलती है।पास में देवरी कस्बा पड़ता है।वहाँ भी जाकर काम करे तो क्या करे आजकल रोजगार का अभाव सब जगह है।सहरिया जनजाति के लिए एक मात्र रोजगार साधन मनरेगा है।उन्होंने कहा कि जॉबकार्ड बन जाते है तो ठीक है नही तो पलायन करना पड़ेगा।अनारसिंह पुत्र पातीराम,विधिराम पुत्र लक्की,जगदीश पुत्र खच्छू,राधेश्याम पुत्र सीताराम,रामभजन पुत्र बलराम,भूरा पुत्र सीताराम,कन्हैया पुत्र रामस्वरूप,राममोहन पुत्र बलराम,रघुनंदन पुत्र गणेश,राजेंद्र पुत्र कमलेश,हंसराज पुत्र कमलेश,दुर्ग सिंह पुत्र ठाकुरलाल,अशोक पुत्र रामस्वरूप,रामनिवास पुत्र रतनलाल,रामलाल पुत्र रतनलाल,विशाल पुत्र रामरतन,विजय सिंह पुत्र हीरालाल,श्यामसिंह पुत्र शिवराम,केरसिंह पुत्र डवलू,रामवीर पुत्र किशन,विकास पुत्र फूलचंद,बाइसराम पुत्र बाबू,रामभजन पुत्र कैलाश,अनेगसिंह पुत्र दानसिंह,रोहित पुत्र दानसिंह,परमानंद पुत्र जतन,रामबहादुर पुत्र जतन,विष्णु पुत्र छींगा,अजयकुमार पुत्र चिरौंजी,सोरम पुत्र हजारी,मदन पुत्र जानकीलाल,जयसिंह पुत्र जानकीलाल,गोवर्धन पुत्र माखनलाल, सोमनाथ पुत्र अमृतलाल,शुभराम पुत्र रोशनलाल,गुजराज पुत्र बनवारी,सिंधिया पुत्र पुरुषोत्तम,महावीर पुत्र पप्पू,दुर्गा पुत्र ईश्वर लाल,धन्नू पुत्र बादाम,संजय पुत्र रघुवीर,मंत्री पुत्र फूलचंद,सतीश पुत्र सुगन,अरविंद पुत्र,रामदयाल,भारत पुत्र ग्रीस,अशोक पुत्र रमेश,सुदामा पुत्र गणेशलाल,कलीराम पुत्र कल्याण, अशोक पुत्र नवला, राजेश पुत्र रामधन,संतोष पुत्र हरिलाल,अनार सिंह पुत्र रामरतन,संजय पुत्र पप्पू,सुगर सिंह पुत्र रामजी, कपूर पुत्र मोहन सिंह,मंथा पुत्र कल्ला,राजेन्द्र पुत्र कर्ण,हरमुख पुत्र कर्ण, दीपक पुत्र रामचरण, दीपक पुत्र रामसिंह,धनराज पुत्र रज्जु,राधे पुत्र रघुवीर के पास जॉबकार्ड नही है।इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी उमाशंकर वैष्णव ने बताया कि इनके नाम परिवार के जॉबकार्ड में जुड़े हुए है।जब तक इनके नाम माता पिता के जॉबकार्ड से नही कटेंगे तब तक नए जॉबकार्ड नही बनेंगे।पहले इनके नाम कटवाकर उसके बाद इनके नए जॉबकार्ड के लिए आवेदन करवाकर बनवा दिए जाएंगे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!