बाल लोक कलाकारों के साथ मनाया बालदिवस

जयपुर। कला मंज़र संस्था और जयपुर के जय श्री पेरिवाल हाई स्कूल, चित्रकूट के सयुंक्त तत्वावधान में बाल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कला मंज़र संस्था ने अपने उद्देश्यों के अनुरूप जोधपुर के इक़बाल खान लंगा ग्रुप के बाल लोक कलाकारों, अचरोल से दृष्टिबाधित बालिका मीनू गुज़र की व जयपुर के चिरमी ग्रुप की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां करवाई। बाल कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने स्कूल के बच्चों व स्टाफ का दिल जीत लिया। स्कूल की प्रिंसिपल ने कलाकारों को पुनः आमंत्रित करने का वादा किया, साथ ही उन्हें उपहार भी प्रदान किये जो स्कूल के बच्चों के हाथों से ही दिलवाये गये।

संस्था की फाउंडर मीनाक्षी माथुर ने बताया कि आमंत्रित
लोक कलाकारों में जोधपुर से इंसाफ खान, हारून खान, इक़बाल खान, खड़ताल पर इक़लास खान, ढोलक पर इक़बाल खान, हारमोनियम पर यासीन खान, अचरोल से मीना गुर्जर व जयपुर से चिरमी ग्रुप के नाम शामिल हैं।
जोधपुर से आये बाल कलाकारों ने निम्बूडा, रुमाल, दमादम मस्तकलन्दर, हंसे तो मिठो लागे गीत सुना कर समां बांध दिया। बालिकाओं ने कालबेलिया नृत्य किया और मीनू गुर्जर ने इतल पितल रो म्हारो राजस्थानी गीत सुनाया।

error: Content is protected !!