राज्य भर के शिक्षक दो दिन करेंगे शिक्षा की दशा व दिशा पर मंथन*

कोटा : 11 जनवरी /राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) का प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन 19 से 20 जनवरी 2024 तक जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान ( DIET ) कोटा में आयोजित होगा। संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शक्ति सिंह गौड़ के अनुसार सम्मेलन में राजस्थान के विभिन्न जिलों से लगभग 2000 शिक्षक भाग लेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष भगवत डांगी ने बताया कि सम्मेलन में भाग लेने वाले शिक्षकों के आवास, भोजन व अन्य व्यवस्थाओं हेतु संगठन के उप सभाध्यक्ष एवं सम्मेलन संयोजक मोहनलाल धाकड़ के निर्देशन में विभिन्न समितियों का गठन कर सफल आयोजन हेतु युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है।दो दिनों तक शिक्षक खुले मंच में शिक्षा, शिक्षार्थी और शिक्षकों की समस्याओं पर गहन विचार-विमर्श करेंगे व प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को प्रेषित करेंगे।कोटा के जिला मंत्री हरिओम प्रजापति ने बताया कि उप संयोजक देवेंद्र राठौर, सह संयोजक सुरेश मालव, राज सिंह, मुकेश गौतम, कोषाध्यक्ष पवन कुमार,सदस्य भंवर सिंह हाडा, मंजू डोरिया व आयोजन समिति के विभिन्न सदस्य बाहर से आने वाले शिक्षकों के लिए आवास व भोजन व्यवस्था की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।

error: Content is protected !!