Tata.ev के #EasyToEV कैंपेन ने इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाना आसान बनाया

जयपुर,2024.टाटा मोटर्स लिमिटेड की सब्सिडिएरी और भारत के इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) में क्रांति लाने वाली अग्रणी कंपनी, टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (TPEM) ने अपना #EasyToEV कैपेंन शुरू किया है। यह एक मिथक तोड़ने वाला अभियान है जिसे ग्राहकों को शिक्षित करने और इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में कई अफवाहों को दूर करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसका लक्ष्य इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर दुविधा में फंसे लोगों और संभावित ईवी खरीदारों के विश्वास को बढ़ावा देना है। इस कैंपेन को कई प्लेटफ़ॉर्म्स पर लॉन्च किया गया है और दर्शकों के एक बड़े समूह का ध्यान इस कैंपेन की ओर आकर्षित करने के लिए इसे टाटा आईपीएल 2024 के दौरान भी दिखाया गया

यह कैंपेन पिछले साल टाटा आईपीएल 2023 के दौरान लॉन्च किए गए Tata.ev के ‘go.ev’ वीडियो सीरीज का विस्तार है, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने के विभिन्न कारणों पर प्रकाश डाला गया था। भारत में EV खरीदारों की अगली पीढ़ी को मजबूत बनाने के उद्देश्य से, इस साल का #EasyToEV कैंपेन कई विषय से संबंधित हल्के-फुल्के विगनेट्स (शब्द चित्रों) के जरिए ईवी से जुड़ी तमाम दुविधाओं और आशंकाओं का समाधान करता है जिससे इसका अधिकतम प्रभाव पड़ता है। इनोवेशन और पर्यावरण के अनुकूल भविष्य की खोज के एक अभियान के तहत, इस कैंपेन ने ईवी अपनाने के बारे में निरंतर संवाद को बढ़ावा दिया है।

छोटी लेकिन सरल कहानी कहने की ताकत का फायदा उठाते हुए इस सीरीज के वीडियो ईवी से जुड़े बुनियादी मिथकों को दूर करते हैं। सीरीज की शुरुआत इस बात से होती है कि कैसे ईवी लंबी दूरी के लिए एकदम सही साथी हैं। ये वीडियो रेंज से जुड़ी गलतफहमी को दूर करते हैं । इस सीरीज के कई वीडियो के जरिए नीचे दिए गए मिथकों का खंडन किया गया है ।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!