किरण माहेश्वरी नें किया चिकित्सालय का अचानक निरीक्षण

राजसमंद । भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव व विधायक किरण माहेश्वरी ने आज आर के राजकीय चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं और लापरवाही का परिदृश्य सर्वत्र दिखाई दिया। 44 स्वीकृत पदों पर मात्र 18 चिकित्सकों ही पद स्थापित हैं। इनमें भी 8 अवकाश पर थे। उपस्थित दिखाए गए 10 चिकित्सकों में से 11 बजे केवल चिकित्सा अधिकारी ही चिकित्सालय में उपस्थित थे। सत्यनारायण पुर्बिया नें बताया कि किरण नें रोगियों के परिजनों से भी भेंट कर वहां की स्थिति के बारें सूचनाए प्राप्त की एवं सोनोग्राफी और एक्सरे के अभिलेखों की जांच की। अभिलेखों में कई कमियां पाई गई। शुल्क की पावतियों में रोगियों के नाम और पते ही नहीं थे। परिजनों नें बताया कि कई औषधियाँ चिकित्सालय में उपलब्ध ही नहीं हैं। उन्हें विवश होकर बाजार में औषधियाँ खरीदनी पड़ रही है। स्त्री रोग विशेषज्ञा के प्रति परिजनों भारी रोष देखा गया। उनकी शिकायत थी कि वो बिना रुपये लिए प्रसुति करवाती ही नहीं है। किरण ने चिकित्सालय प्रभारी को दो दिनों में चिकित्सालय की व्यलस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। 2 दिनों के बाद वे फिर से चिकित्सालय का निरीक्षण करेगी। निरीक्षण के समय सत्यनारायण पुर्बियाए महेश आचार्यए कुलदीप सिंह गौड़ए ओम पारिक एवं कई कार्यकर्ता किरण के साथ थे।

किरण माहेश्वरी नें किया ग्रामीण अंचल का व्यापक भ्रमण

राजसमंद । भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव व विधायक किरण माहेश्वरी ने आज राजसमंद विधान सभा के ग्रामीण अंचल का व्यापक भ्रमण किया। उन्होंने जीतावासए गांगासए गिलुण्डए कुरजए एमड़ीए जुणदाए लवाणाए खड़ बामणियाँए एवं कोटड़ी गाँवों में जन साधारण से भेंट कर उनके अभाव अभियोगों की जानकारी ली। वे इन गांवों में शोक संतप्त परिवारों में सांत्वना व्यक्त करने भी गई। किरण को सभी स्थानों पर नोकरशाही की संवेदनहीनता और अकर्मण्यता की शिकायतें की गई। प्रशासन गांवों के संग शिविरों में भी जन समस्याओं के समाधान के प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। किरण नें कहा कि ये शिविर प्रशासनिक संरचना के अक्षम होने के प्रमाण है। जो कार्य सामान्य रुप से दैनिक आधार पर होने चाहिएए उनके लिए शिविर लगाने की आवश्यकता होना सरकार की अक्षमता एवं प्रशासन पर कोई प्रभाव नहीं होने का सूचक है। भ्रमण में किरण के साथ अरुण बोहराए गोपाल लोहारए किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष लेरुलाल जाटए महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्षा कला राजौराए रामनारायण खटीकए राजेन्द्र व्यासए लक्ष्मीलाल बाबेलए मुरली मनोहर खटीकए घीसुलाल पितल्याए नंदकिशोर राजौरा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी थे।

error: Content is protected !!