नागौर जिले के प्रभारी सचिव अभय कुमार डीडवाना में

डीडवाना/ सरकार द्वारा चलाये जा रहा प्रशाशन गाँवो को संग अभियान में आम आदमी का काम आसानी से एक ही जगह आराम से हो रहा है उसे दर दर भटकना नही पड़ता । यह कहना है नागौर जिले के दौरे पर आये प्रशाशन गाँवो के संग अभियान के सचिव अभय कुमार का । जिले के प्रभारी सचिव और ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अभय कुमार आज एक दिवसीय दौरे पर नागौर आये इस दौरान उन्होंने डीडवाना तहसील के दादुबास्नी ग्राम पंचायत में चल रहे प्रशाशन गाँवो के संग अभियान के केम्प का निरिक्षण किया और निरिक्षण के दौरान उन्होंने केम्प में सभी विभागों के काम काज को देखा और आम आदमी से भी केम्प में होने वाले कम काज के बारे में पूछा । निरिक्षण को लेकर बतया की शिविर में आम आदमी का काम एक ही छत के निचे आसानी से हो जाता है और जो समस्याए आ रही है उनका आगे चलकर निस्तारण किया जाएगा । शिवीर के दौरान होने वाले कम काज की प्रभारी सचिव ने ऑनलाइन मोनिटरिंग भी की और देखा की शिवर के दौरान ही कम काज की ऑनलाइन फीडिंग हो रही है या नही । उन समस्याओं पर भी विचार किया जायेगा जिन समस्याओं पर शिविर में काम नही हो पायेगा ।प्रशाशन गाँव के संग अभियान में श्रम विभाग और जिला सेनिक कल्याण विभाग का कोई अधिकारी नही होने के सवाल पर कहा की इसको देखा जाएगा और आगे के शिवरों में अधिकारी लगा दिए जायेंगे।
-हनु तंवर “निशब्द”

error: Content is protected !!