काले हिरणों के मामले में सलमान की सुनवाई टली

14 साल पुराने काले हिरणों के शिकार के मामले में बॉलीवुड स्टार सलमान खान, सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे की सोमवार को जोधपुर अदालत में सुनवाई टल गई।

सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने प्रार्थना पत्र दाखिल कर सलमान के फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होने का हवाला देते हुए हाजिर माफी का आग्रह किया।

अन्य आरोपियों के वकील की ओर से भी इसी तरह का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। इस पर न्यायाधीश ने अगली सुनवाई 23 मार्च को तय की। आज इन आरोपियों को नए सिरे से आरोप सुनाए जाने थे।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला चंद्रकला जैन की अदालत ने गत दस दिसंबर को इन सभी को व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया था। इन पर वर्ष 1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ है’ की शूटिंग के दौरान कांकाणी क्षेत्र में दो काले हिरणों के शिकार का आरोप है।

error: Content is protected !!