रिहर्सल के दौरान सुखोई दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

viman 2013-2-20जैसलमेर। राजस्थान में सीमावर्ती जैसलमेर जिले की चांधण फील्ड फायरिंग रेंज में फुलड्रेस रिहर्सल के दौरान मंगलवार शाम भारतीय वायुसेना का सुखोई एनकेआई 30 विमान प्रदर्शन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित बच गए।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शाम को उड़ान भरने के बाद सुखोई विमान तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित बताए गए हैं लेकिन एक पायलट के घायल हो जाने पर उसे सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेना के प्रवक्ता एसडी गोस्वामी ने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि करते हुए बताया कि वायुसेना ने इस हादसे की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई इतला नही है। दोनों पायलट सुरक्षित हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शाम करीब साढे सात बजे युद्धाभ्यास आयरन फीस्ट की फुलड्रेस रिहर्सल के दौरान प्रदर्शन के अंतिम दौर में वायु सेना का लड़ाकू विमान सुखोई सलामी मंच से जब लौट रहा था तभी आई तकनीकी खराबी के कारण जबरदस्त विस्फोट हुआ और हवा में ही आग लगने के बाद जमीन से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया।

error: Content is protected !!