खड़े ट्रक से भिड़ी वैन, तीन की मौत

car1-मूलचन्द पेसवानी -भीलवाड़ा। रायला  अजमेर हाइवे स्थित रायला ओवरब्रिज पर खड़े ट्रक से वैन टकरा गई। हादसे में एक युवक ने मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। तीन घायलों का उपचार चल रहा है। हादसे के बाद करीब आधा घंटे हाइवे जाम रहा। डीएसपी, मांडल सतीश कुमार ने बताया कि रायला ओवरब्रिज पर एक ट्रक खड़ा था। रात करीब साढ़े नौ बजे रायला से आ रही वैन इस ट्रक से टकरा गई। भिड़ंत से वैन पिचक गई। वैन में सवार निम्बाहेड़ा कलां निवासी देवेंद्रसिंह पुत्र नंदसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पांच अन्य घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां रायला निवासी वैन चालक पिंटू उर्फ महावीर पुत्र लादू जाट और गुलाबपुरा निवासी महेंद्र पुत्र शंकर सिंह ने दम तोड़ दिया। लोटियास निवासी कैलाश पुत्र लाल सिंह, तहनाल निवासी चक्रवीर सिंह पुत्र महावीर सिंह व हेमेंद्र सिंह पुत्र महावीर सिंह का उपचार किया जा रहा है। जानकारी मिली है कि ये लोग वैन में सवार लोग रायला से रवाना होकर हाइवे पर स्थित किसी होटल पर खाना खाने जा रहे थे। उधर, जाम के चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर रायला थाना प्रभारी भारत रावत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सडक़ से हटवाकर मार्ग को सुचारू करवा दिया।
एक महीने पहले ही हुई थी-हादसे में जान गंवाने वाला महेंद्र सिंह, पुलिस विभाग केएएसआई शंकर सिंह का बेटा है। उसकी शादी एक महीनेपहले ही हुई थी। महेंद्र सिंह 108 एंबुलेंस पर कार्यरत था। एक महीने पहले हुई थी शादी।

error: Content is protected !!