एनएसयूआई व एबीवीपी ने समाप्त की भूख-हड़ताल

शाहपुरा। स्थानीय महाविद्यालय में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले 15 दिनों से चली आ रही एनएसयूआई व एबीवीपी की भूख-हड़ताल शनिवार को समाप्त हो गई। विधायक महावीर जीनगर ने दोनों संगठनों के कार्यकर्तावओं को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया। उल्लेखनीय है कि पिछले 15 दिनों से दोनो संगठनो के कार्यकर्ता सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल पर बैठे हुए थे जिसको देखते हुए शनिवार को विधायक महावीर जीनगर ने महाविद्यालय पहुंचकर दोनों संगठनो से वार्ता करके उनको 5 से 7 दिनों का आश्वासन दिया व उसके बाद सबसे पहले एनएसयूआई के दो छात्र-नेताओं को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया व उसके बाद जब वे एबीवीपी कार्यकर्तावओं के पास अनशन समाप्त करवाने गए तो पहले उन्होंने मना कर दिया फिर विधायक महोदय व अन्य जनप्रतिनिधीयों ने उनसे आपसी समझाइश करके उनको भी आश्वासन देकर अन्त में जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया।

Ramesh Peswani

error: Content is protected !!