लंदन ओलंपिक: पहला स्वर्ण पदक चीन के नाम

चीन की महिला शूटर यी सिलिंग ने दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में प्रतियोगिता का पहला मेडल जीता है.

तेइस साल की सिलिंग ने पोलैंड की विश्व नंबर एक की वरीयता प्राप्त निशानेबाज सिल्विया बोगाका को 0.7 अंको से हराया.

उधर लंदन ओलंपिक के दूसरे दिन एक रोमांचक प्रतियोगिता में भारत पुरुष तीरंदाज़ी टीम स्पर्धा के एलिमिनेशन दौर में हारकर बाहर हो गई.

प्रतिस्पर्धा के शुरुआती राउंड में भारत और जापान दोनो के 214-214 अंक थे जिसके बाद शूट-ऑफ में जापानी टीम ने दबाव में खेल रही भारत टीम को 29-27 से हरा दिया.

लंदन में मौजूद बीबीसी संवाददाता पंकज प्रियदर्शी को भारतीय खिलाड़ी तरूणदीप राय ने बताया, “ये एक टीम मुकाबला था जिसमें हर खिलाड़ी के प्रदर्शन की अहमीयत होती है. हमने शुरु में अच्छा प्रदर्शन किया पर बाद में धीमे पड़ गए.”

लंदन में आज ठंड भी थी, हालांकि तरूणदीप राय ने हार के लिए इसे वजह मानने से इनकार किया.

प्रतियोगिता में पुरुषों का एकल मुकाबल अभी बाकी है, जबकि महिलाओं का टीम मुकाबला कल होगा.

शुक्रवार को रैंकिंग राउंड के बाद भारतीय पुरुष टीम को सबसे नीचे 12वीं रैंकिग मिली थी.

महिला तीरंदाजी

महिला तींरंदाज़ी में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद दीपिका कुमारी, बोमबाल्या देवी और चेक्रोवूलू स्वूरो की संयुक्त महिला टीम को नौंवी रैंकिग मिली थी.

मौजूदा विश्व नम्बर एक दीपिका कुमारी को आठवी रैंकिग मिली थी.

वहीं, बैडमिंटन में ज्वाला गुट्टा और वी दीजू की जोड़ी इंडोनेशिया के टोनटोवी अहमद और लिलियाना नात्सिर की जोड़ी से हार गई.

उधर टेनिस की बात करे तो टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा और रश्मि चक्रवती की जोड़ी आज लंदन में महिला टेनिस डबल्स का पहला राउंड खेलेगी. उनका मुकाबला चीन के खिलाड़ी सू वेई सिएह और चिया जुंग चुआंग की जोड़ी से.

भारतीय निशानेबाज विजय कुमार दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा हिस्सा लेंगे. वहीं, भारतीय मुक्केबाज शिव थापा और विजेंदर सिंह भी आज अपने ओलंपिक अभियान की शुरुआत करेंगे.

इसके अलावा वेट लिफ्टिंग, टेबल टेनिस, नौकायन में भी भारत के मुकाबले होने हैं.

 

error: Content is protected !!