अपने बयान से फंसी महापौर, राजस्थान जन मोर्चा की ओर से इस्तगासा दायर

jyoti-khandelwalजयपुर। महापौर ज्योति खण्डेलवाल को कुछ दिन पहले दिया गया बयान अब उन पर ही भारी पड़ता दिखाई दे रहे है।  उनके खिलाफ  राजस्थान जन मोर्चा की ओर से कोर्ट में इस्तगासा दायर करते हुए  परिवादी ने जयपुर की जनता को अपमानित करने का आरोप लगाया गया है।
राजस्थान जन मोर्चा के अध्यक्ष अतुल गुप्ता के मुताबिक नगर निगम की ओर से सड़कों पर पार्किंग बना देने और पैसे वसूले के मामले में महापौर ज्योति खण्डेलवाल बयान दिया था कि जयपुर के लोगों में सिविक सेंस नहीं है। राजस्थान जन मोर्चा की ओर से अधिवक्ता मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि एसीएमएम सं या नौ में महापौर के खिलाफ  इस्तगासा दायर किया गया है जिसमें उनके बयान पर आपत्ति जताई गई है। अधिवक्ता मनीष मनीष शर्मा के मुताबिक पहले महापौर को नोटिस देकर इसका जवाब मांगा था,लेकिन जयपुर की जनता से माफी नहीं मांगने पर कोर्ट में इस्तगासा दायर किया गया है। इस मामले में सोमवार को कोर्ट में सुनवाई होगी। http://news4rajasthan.com
error: Content is protected !!