24 लडकियो के फोटो किये अपलोड, साइबर एक्ट में मामला दर्ज

facebook-हनु तंवर निशब्द- डीडवाना / शहर में एक युवती  के नाम की फर्जी फेसबुक आई डी  बनाकर दो दर्जन से ज्यादा लड़कियों के फोटो के साथ ट्रिक फोटोग्राफी की मदद से अश्लील फोटो फेसबुक पर अपलोड करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है मामला सामने आने पर जिस युवती के नाम से फर्जी आई डी  बने गई है उसके घर वालों ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ डीडवाना  थाने  में मामला  दर्ज करवाया है ! पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से तफतीस में जुट गयी है  साइबर क्राइम का वर्त का दुसरा मामला है
फेसबुक जेसी सोशल साईट का दुरुपयोग कोई केसे कर सकता है इसका तजा उदहारण डीडवाना  में देखने को मिला है ! सोशल साइट्स के बढ़ते दुरूपयोग के इस मामले में डीडवाना की एक छात्रा के नाम से फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो उपलोड करने का है !   डीडवाना की इस युवती के नाम से किसी अज्ञात ने एक फेसबुक आईडी बनाकर उसमे डीडवाना की ही दो दर्जन से ज्यादा युवतियों के फोटो के साथ छेड़छाड़ करते हुए उन फोटो में अश्लील तस्वीरे साथ जोड़ दी और उन तस्वीरों को फेसबुक पर पोस्ट कर दिया  ! मामले की खबर शहर में आते ही हालाँकि आईडी बंद कर दी गयी है लेकिन जिस युवती के नाम से फेसबुक की फर्जी आईडी बनाई  गई थी उसने डीडवाना थाने में मामला दर्ज करवा दिया है  डीडवाना पुलिस ने आईटी एक्ट, महिला अश्लील प्रत्यारोपण और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है!और पुलिस साइबर एक्सपर्ट की मदद से आईपी एड्रेस से आरोपी की तलाश में जुट गयी है जांच कर रही पुलिस का कहना है की आरोपी जल्द ही पुलिस की पकड़ में होगा
डीडवाना वृत्त क्षेत्र में पिछले एक माह में फेसबुक के दुरूपयोग का यह दूसरा मामला है जब  फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दिए पहले मामल;ए में पुलिस ने आरोपी युवक युवती को गिरफ्तार कर लिया मगर कड़े कानून नहीं होने की वजह से आरोपी छुट गए है जरुरत इस बात की है कि साइबर क्राइम के मामले में कड़े कानून बनाए जाए ताकि अपराधियों पर रोक लगाई जाए

error: Content is protected !!