सांसद सिंह करेंगे मेवाड के लिए संषर्ष समिति की घोषणा

वी पी सिंह
वी पी सिंह

-सतीश शर्मा- उदयपुर / तेलंगाना को पृथक राज्य का दर्जा दिए जाने के बाद अब राजस्थान में मेवाड़ को अलग राज्य बनाने के लिए जनआंदोलन की शुरुआत होगी। जिसका जिम्मा भाजपा के राज्यसभा सांसद वीपी सिंह ने उठाया है। सांसद सिंह, आज सुबह उदयपुर पहुंचे।सिंह के नेतृतव में आज मेवाड़ राज्य संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की घोषणा करेंगे। इसके अतिरिक्त वे सामाजिक, धार्मिक और अन्य संगठनों से भी मुलाकात कर आगे की रणनीति निश्चित करेंगे। पत्रकारों  से बातचीत में वीपी सिंह ने कहा कि उदयपुर में होने वाली इस बैठक में आंदोलन की प्रक्रिया निर्धारित होगी और इस मांग को राज्य सभा में भी उठाया जाएगा। मेवाड़ को पृथक राज्य बनाने को लेकर यहां लंबे समय से मांग उठ रही थी। जिसकी शुरुआत अब होगी।

समिति के मनोहर सिंह कृष्णावत ने कहा कि मेवाड़ की इस मांग को लेकर सांसदों ने भी हिस्सेदारी निभाने की बात कही है। इसके अतिरिक्त विभिन्न समाजों से भी संपर्क हो चुका है। जो इस आंदोलन में सहयोगी बनेंगे। उनका कहना था कि मेवाड़ राज्य संघर्ष समिति को जनआंदोलन बनाने के लिए सर्व समाज से सहमति ली गई है। कृष्णावत ने बताया कि इसमें हिस्सेदारी के लिए कई सामाजिक संगठनों से लिखित सहमति भी प्राप्त हो चुकी है। इसमें सामाजिक, खेल, शिक्षक, कर्मचारी संगठनों ने सहमति दे दी है। शुक्रवार को होने वाली बैठक में समिति के पदाधिकारियों के चयन के साथ ही आगामी दिनों में होने वाले इस जनआंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

error: Content is protected !!