ज़ी मीडिया का ‘ज़ी राजस्थान प्लस’ के साथ प्रवेश

zee-rajasthan-plusजयपुर। चुनावी साल में राजस्थान में अब न्यूज़ चैनलों की बाड़ सी आने वाली है, इसी कड़ी में सबसे बड़े न्यूज़ नेटवर्क ज़ी मीडिया कॉर्प ने अपने नेटवर्क का विस्तार करते हुए एक और नए चैनल ‘ज़ी राजस्थान प्लस’ की शुरूआत की है। यह नया चैनल राजस्थान के नागरिकों के लिए राष्ट्रीय और स्थानीय समाचारों, मनोरंजन, संगीत, और जीवन शैली की विशेषताओं से लेकर विस्तारपूर्ण मिश्रण के कंटेंट के साथ ‘स्थलीय मनोरंजन चैनल’ की अवधारणा पर आधारित है। नेटवर्क में इस नए विस्तार के साथ, ज़ी मीडिया कॉर्प हिंदी और राजस्थानी दोनों ही भाषाओं के मिश्रण से अपने प्रोग्राम तैयार करेगी, लेकिन उसका लक्ष्य हिन्दी बोलने वाले लोग ही है। ज़ी मीडिया कॉर्पोरेशन के सीईओ आलोक अग्रवाल ने कहा कि यह नया चैनल राजस्थान से बढ़ रही आश्चर्यजनक गति को ध्यान में रखता है और सबसे अच्छा उदाहरण दिया कि गर्व के साथ राज्य के लोगों को अपनी संस्कृति और परंपराओं के प्रति हर बार नया उत्साह, आकांक्षा और लचीलापन देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि अपने चैनल नेटवर्क में ज़ी राजस्थान प्लस जुड़ने के साथ ही राज्य में हम अपने दर्शकों के देखने के अनुभव की खाली जगह को भर देंगे।

2 thoughts on “ज़ी मीडिया का ‘ज़ी राजस्थान प्लस’ के साथ प्रवेश”

Comments are closed.

error: Content is protected !!