आरोपियों को गिरफ्तार कर मुआवजा देने की मांग

journalist logoभीलवाड़ा / जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन ऑॅफ राजस्थान (जार) की भीलवाड़ा जिला ईकाई ने जोधपुर में आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू के समर्थकों द्वारा मीडिया कर्मियों पर हमले की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। जार की भीलवाड़ा इकाई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मामले में हस्तक्षेप कर प्रदेश में इस प्रकार की कवरेज के दौरान पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की है। जार जिला अध्यक्ष मूलचंद पेसवानी ने एक बयान जारी कर कहा है कि राज्य सरकार को मीडिया के लोगों को उचित सुरक्षा सुनिश्चित करने के बारे में सोचना चाहिए। जार भीलवाड़ा जिला ईकाई ने राजस्थान सरकार से मीडिया कर्मियों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित कर इस हमले के पीछे सभी अपराधियों को दंडित करने की मांग की है तथा पत्रकारों को उचित मुआवजा भी जिसका उपकरण क्षतिग्रस्त हो गया है, का भुगतान किया जाना चाहिए।
जार के महासचिव चेतन ठठेरा, उपाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा, राजकुमार माली व नरेंद्र जैन, जार के प्रदेश प्रवक्ता अंकुर बोरदिया सहित जार के जिला पदाधिकारियों व तहसील संयोजकों ने जोधपुर में आसाराम समर्थकों द्वारा मीडियाकर्मियों पर हमला करने की प्रेस क्लब ने निंदा करते हुए मुख्यमंत्री से प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की है।

error: Content is protected !!