भाविप प्रताप की पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन

Van Utsav 010913उदयपुर। भारत विकास परिषद् ”प्रताप“ उदयपुर नें वन महोत्सव एवं पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता संरक्षक डॉ. सत्यनारायण माहेश्वरी नें कहा कि प्रदुषण एवं पर्यावरण असंतुलन के कारण विश्व प्रलय की ओर बढ़ रहा है। सामाजिक चेतना के विकास से ही इस गंभीर समस्या का हल संभव है।
डॉ. माहेश्वरी नें बताया कि भारत विकास परिषद् पूरे भारत में पर्यावरण चेतना के लिए अपनी 10000 शाखाओं के माध्यम से कार्य कर रही है। इस अवसर पर वन को जानो, श्री कृष्ण पर आधारित अंत्याक्षरी स्पर्धा एवं अन्य मनोरंजक प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। अंत्याक्षरी स्पर्धा में सुनिल भाणावत एवं निर्मल धाकड़ समूह प्रथम रहा।
भाविप प्रताप प्रतिष्ठान के अध्यक्ष नरेन्द्र पोरवाल नें वृक्षारोपण, तुलसी एवं नीम, पक्षियों के लिए परिंदा लगाने, पशुओं के लिए पेयजल टंकी स्थापना के बारे में उपयोगी सूचनाऐं दी। अध्यक्ष गोपाल पारिक एवं सचिव सुशीला मेहता नें सभी सदस्यों को पर्यावरण रक्षा की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम के संयोजक लोकेश कोठारी नें सभी का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!