शिक्षा व्यवस्था है विकास की कुंजीः डॉ. माहेश्वरी

Guru Vandan 050913उदयपुर। भारत विकास परिषद् ष्प्रतापष् नें शिक्षक दिवस के उपलक्ष में श्रीराम उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं स्टेनवार्ड स्कूल में गुरूवंदन छात्र अभिनंदन समारोह आयोजित किया।
मुख्य अतिथी डॉ. सत्यनारायण माहेश्वरी नें कहा कि शिक्षा व्यवस्था ही देश के विकास की कुंजी है। ज्ञान एवं सूचना तकनीक आधारित21वीं सदी में विकास का मार्ग विद्यालयों से ही प्रारम्भ होता है। जीवन में सत्य निष्ठा, निडरता, परिश्रम एवं अनुशासन से ही उन्नति संभव है। उन्होनें सभी विद्याथियों को सत्य बोलने, विनम्र व्यवहार करने, देश को भारत के नाम से संबोधित करने एवं साहसी बनने की शपथ दिलवाई।
श्रीराम विद्यालय की शिक्षिका शारदा चित्तौड़ा एवं हेमलता रांका, विद्यार्थी दीपक कुमावत एवं रितेश दायमा, स्टेनवार्ड स्कूल की शिक्षिका मानवी भटनागर एवं अनिता सिरोया और विद्यार्थी दिव्यार्थ दवे एवं जिज्ञासा शर्मा का उत्कृष्ठ कार्य प्रदर्शन पर अभिनंदन किया गया।
समारोह की अध्यक्षता विद्यालयों के प्रधानाध्यापक डॉ. दीपिका गांगाल एवं जुली राजु नें की। भाविप प्रताप के अध्यक्ष गोपाल पारिक नें स्वागत किया एवं सचिव सुशीला मेहता नें धन्यवाद ज्ञापन किया। समारोह में रेन प्रकाश जैन, कमलेश धुप्पड़, दीपक जैन, लता पारिक का विशेष सहयोग रहा।

error: Content is protected !!