योजनाएं राहत के लिए मगर मचा डाली लूट !

udaipur-सतीश शर्मा- उदयपुर. कोटड़ा पंचायत समिति के जन प्रतिनिधियों ने विभिन्न योजनाओं के तहत भुगतान में लैम्प्स व निजी बैंक के प्रतिनिधियों पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। साथ ही कई जगह आधार कार्ड की एवज में भी वसूली होने की शिकायत की। इस पर विकास अधिकारी ने लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
उक्त आरोप और शिकायतें बुधवार को विद्या भवन स्थानीय स्वशासन एवं उत्तरदायी नागरिकता संस्थान की ओर से कोटड़ा पंचायत समिति सभागार में आयोजित पंचायत मेले के खुले सत्र में सामने आर्इं। इसमें डांग के उपसरपंच सोमाराम, तेजा का वास के उपसरपंच नरसाराम सहित कई पंचों ने कहा कि सरकार से मिले 1500 रुपए देते समय लैम्प्स तथा निजी बैंक के माइक्रो एटीएम के एजेण्ट आवागमन खर्च व एक वर्ष के बीमा के नाम पर 200 रुपए वसूल रहे हैं। मेड़ी की सरपंच रापली देवी ने कहा कि इस बारे में शिकायत मिली थी। पंचों ने बताया कि आधार कार्ड बनाने के लिए भी राशि वसूली जा रही है। इन शिकायतों के चलते उन्होंने तीन पंचायतों में आधार कार्ड का काम रुकवाया भी था। इस पर विकास अधिकारी अशोक राठौड़ ने कहा कि ऐसे मामलों में लिखित शिकायत की जानी चाहिए। शिकायत मिली तो जांच और कार्रवाई की जाएगी। जन प्रतिनिधियों ने अन्य समस्याएं भी रखी, जिनके निराकरण पर चर्चा की गई। साथ ही विभिन्न योजनाओं संबंधी जानकारियां दी गई। मेले के तहत महिला सम्मेलन भी हुआ, जिसमें पंचायत समिति सदस्य तारा देवी, मेड़ी सरंपच रापली देवी, उपसरपंच जेलकी देवी, जुड़ा की पंच वरदी देवी, बेकरिया पंच दीपी देवी, जोगीवड़ की पंच हूजी, बालू देवी आदि ने विचार रखे। सहायक प्रशिक्षक ममता मेहता ने योजनाओं के बारे में बताया। संस्थान के केशव दवे ने जादू के खेल के जरिये अन्धविश्वासों की वैज्ञानिक व्याख्या की। सहायक प्रशिक्षक देवेन्द्र सिंह देवड़ा ने आधार कार्ड व सचल बैंकिंग की जानकारी दी। संचालन सहायक प्रशिक्षक दुष्यन्त त्रिवेदी ने किया। धन्यवाद संकाय सदस्य खेमराज शर्मा ने ज्ञापित किया।
error: Content is protected !!